विद्युत विभाग 'विजिलेंस जांच' के नाम पर उगाही
नोएडा| नोएडा स्थित विद्युत विजिलेंस विभाग दिवाली से काफी पहले डी एक्टिव हो गया और हर फैक्ट्री में जा जाकर चेकिंग कर रहा है। आमतौर पर दिवाली से 15 दिन पहले विजिलेंस विभाग उद्योगों की चेकिंग अपनी दिवाली मनाने के लिए चेकिंग करता था, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से पहली विभाग के अधिकारियों की जेब खाली है इसलिए कुछ जल्दी ही 'एक्टिवनेस' आ गई।
गौरतलब है कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत उद्योगों की नई परिभाषा विजिलेंस विभाग गढ़ रहा है और सभी को डराया जा रहा है कि आपका उद्योग इंडस्ट्री में जगह वाणिज्यिक विद्युत उपयोग है और जबरदस्ती सेक्टर 19 स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय पर उद्यमियों को बुलाया जाता है और कार्यवाही के नाम पर उगाही की जा रही है विभाग के आला अधिकारियों के ही इशारे पर यह उगाही का धंधा चलाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ