थाना प्रभारी देवेंद्र बिस्ट सस्पेंस, कस्टडी में हुई थी मौत
विजयनगर थाना की पुलिस कस्टडी में 40 साल के शख्स की मौत के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र समेत चार पुलिसवालों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई की रिपोर्ट आने के बाद की गई है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थानेदार देवेंद्र, मोहर सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार शास्त्री, हरीश तिवारी को सस्पेंड किया गया है एसएसपी ने कहा कि इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ परिवार की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है।
टिप्पणियाँ