टक्कर से कंपनीकर्मी युवती की मौत
नोएडा। फेस दो में ट्रक की टक्कर से एक कंपनीकर्मी युवती की मौत हो गई। कोतवाली फेज दो प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी आरजू राठौर (18) ककराला गांव में रहती थीं। वह फेस दो के बी ब्लाक स्थित फैक्ट्री में कार्यरत थीं। मंगलवार शाम के समय वह ड्यूटी से पैदल ही घर लौट रही थीं। पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक मौके से पकड़ा गया जबकि चालक फरार है। चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
टिप्पणियाँ