सिक्योरिटी एजेंसी और गार्डों का होगा सत्यापन

नोएडा। जिले  की सोसाइटीओ, सेक्टरों मॉल्स एटीएम बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि में ड्यूटी कर रहे प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों और सिक्योरिटी एजेंसियों का सत्यापन किया जाएगा। यह आदेश अप्पर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बृहस्पतिवार को जारी किया अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर जनपद में सत्यापन के लिए अभियान चलाया जाएगा।  गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भरद्वाज ने भी इस सम्बंद में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था कि नोएडा में सैकड़ो सिक्योरिटी एजेंसिया अवैध रूप से चल रही है और इनके गार्ड विभिन्न आपराधिक घटनाओ में लिप्त है। और न तो इनके गार्ड सत्यापित होते है और न ही एजेंसी पंजीकृत। ऐसे में इंडस्ट्रीज की सुरक्षा इनके हाथो में सौपने ने नुक्सान होने की आशंका बनी रहती है। 


इस दौरान सत्यापन करने और नियम के विरुद्ध संचालित की जा रही सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश है अभियान के तहत प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के पंजीकरण और लाइसेंस वैधता अवधि को देखा जाएगा। अगर लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर भी संचालन किया जा रहा है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी। गार्डों का चरित्र सत्यापन भी किया जाएगा साथ ही उनके दिए गए प्रशिक्षण को भी परखा जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मी काम करते हैं इन पर बड़ी जिम्मेदारी है इस कारण नियमानुसार सत्यापन आवश्यक है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता