शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों को बुलाने की

नोएडा। अनलॉक-4 में शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में शादी के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ गई हैं। शादी की अनुमति के लिए लोग कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं। कोरोना महामारी ने शादी धूमधाम से करने की हसरत पर पानी फेरा है। बिना घोड़ी और बैंड-बाजा वाली शादी को ही संपन्न कराने की अनुमति मिल रही है। 20 सितंबर तक शादी-समारोह में दोनों पक्ष से केवल 30 लोगों को शामिल करने की अनुमति थी, लेकिन 21 सितंबर से नियमों में संशोधन कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर ने बताया कि अब शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। जिससे पहले के मुकाबले ज्यादा लोग शादी के आयोजन के लिए आवेदन कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने घर के अंदर ही शादी करने की अनुमति मांगी है। सभी को सशर्त अनुमति दी जा रही है। यदि कोई शर्त का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अनुमति लेने वाले लोगों से इस बात का शपथ-पत्र लिया जा रहा है कि बैंड-बाजा और घोड़ी को शादी में शामिल नहीं किया जाएगा। समारोह में मौजूद लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने का साथ मास्क लगाना होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता