सचिन पायलट से मिले नोएडा कांग्रेस के कार्यकर्ता
नोएडा। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट को उनके जन्मदिन व पार्टी में वापसी करने पर बधाई दी व् जिले की स्थिति को लेकर काफी देर तक चर्चा की। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सचिन पायलट को जिले की सभी गतिविधियों से अवगत कराया और कार्यकर्ताओं के साथ कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। बबली नागर, देवेंद्र भाटी, राजेंद्र अवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ