प्राकृतिक चिकित्सा वाले 86.66% मरीज 5वें दिन ही संक्रमण से मुक्त
कोरोना के मरीजों का प्राकृतिक विज्ञान पद्धति यानी आयुर्वेदिक इलाज के ट्रायल में अच्छी खबर आई है। तीन अस्पतालों में चल रहे परीक्षण से जुड़ी अंतरिम रिपोर्ट में पद्धति के अभूतपूर्व परिणाम सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयुर्वेदिक पद्धति से जिन लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज हुआ, वह पारंपरिक दवा पद्धति के मुकाबले जल्द ठीक हुए हैं।
प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज में मरीजों को कोरोविल लाइफ साइंसेस की इम्युनोफ्री और बायोगेटिका की रेजिनम्यून दवा दी गई, उनमें इसके अप्रत्याशित परिणाम मिले। इस इलाज से मरीज 20 से 60% तक तेजी से ठीक हुए।
दोनों पद्धतियों के मरीजों में तुलना करने पर पता चला कि प्राकृतिक चिकित्सा वाले 86.66 फीसदी मरीज 5वें दिन ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए, जबकि पारंपरिक पद्धति वाले 60% मरीज ही ठीक हुए। 10वें दिन टेस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के सभी मरीज संक्रमण मुक्त मिले।
टिप्पणियाँ