फार्मा की रिसर्च कंपनी में भीषण आग
नोएडा : फार्मा से जुड़ी एक रिसर्च कंपनी की सेक्टर 59 स्थित बिल्डिग में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया सेक्टर 59 के सी ब्लाक में फार्मा रिसर्च से जुड़ी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज नाम से कंपनी है। बेसमेंट के अलावा तीन तल की बिल्डिग है। बुधवार शाम करीब पौने छह बजे बिल्डिग के प्रथम तल पर आग लग गई। इस दौरान बिल्डिग के अंदर करीब 100 लोग मौजूद थे, हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। सीएफओ के अनुसार पांच बजकर 51 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। थोड़ी देर में फायर स्टेशन सेक्टर 58 से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन भयानक आग देख कर आस-पास के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की कुल 17 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बिल्डिग के चारों तरफ से पानी की बौछार फेंकना शुरू किया। सीएफओ ने कहा कि करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। उन्होंने बताया कि केमिकल में आग लगी थी, जिस कारण इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
टिप्पणियाँ