पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर बैठक
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर की बुधवार को सेक्टर-35 स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाए जाने के संबंध में आठों मंडलों को जानकारी दी गई। महानगर के सभी संगठन 114 सेक्टर व सभी 604 बूथों पर पंडित दीनदयाल की जयंती मनाएंगे। मनोज गुप्ता ने सभी सेक्टर प्रभारी व संयोजक को पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो हर बूथ के लिए दी। इस दौरान जिला महामंत्री चंदगी राम यादव, उमेश त्यागी, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, नरेश शर्मा, गिरीश कोटनाला, जिला मंत्री मंडल अध्यक्ष बबलू यादव, गोपाल गौड़, गीता चोपड़ा, पवन शर्मा, प्रबल प्रताप, एमसी भारद्वाज, भूपेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, मनोज चौहान, जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ