कन्नौज: प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवाया और चेहरा काला कर पहनाई जूतों की माला

यूपी में कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के एक एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उनके सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख लगा दी. यही नहीं उन दोनों को जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद ये मामला संज्ञान में आया. 


वीडियो में एक गांव के कुछ लोग अमानवीयता की हदें पार करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख लगाकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है. उनके पीछे गांव के बड़े से लेकर बच्चे तक तरह-तरह की फब्तियां कसते हुए थाली कटोरा बजाते हुए चलते नजर आ रहे हैं.


बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 30 साल है. उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद गांव के ही एक दिव्यांग से महिला का प्रेम-प्रसंग चलने लगा. दिव्यांग उसके घर आने जाने लगा था. गांव वालों ने पहले उनकी बातचीत पर ध्यान नहीं दिया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया. गांव वालों की माने तो दोनों का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता