झांसा देकर किशोरी से बनाए संबंध, मुकदमा दर्ज
नोएडा। सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी से संबंध बनाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी और पड़ोस में रहने वाले युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए। जब किशोरी गर्भवती हो गई तो परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस पर नितिन कुमार मिश्रा, उसके फूफा बृजेंद्र तिवारी भाई अतुल और सचिन ने बालिक होने पर किशोरी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा, इस बात पर पीड़ित परिवार मान गया, वही 2 दिन पहले आरोपी युवक अपने परिवार के साथ फरार हो गया।
टिप्पणियाँ