गाेदाम में आने से पहले अंकुरित हाे गया 83 बाेरी चना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना के तहत इस समय राशन कार्डधारियाें व बाहर से आए प्रवासी मजदूराें काे हर महीने पांच किलाे अनाज के साथ-साथ एक किलाे चना भी दिया जा रहा है। पहले भागलपुर के एसएफसी गाेदाम में कानपुर से चना आ रहा था। लेकिन इस बार चार ट्रक चना एमपी के सतना से आया। दाे हजार बाेरी चना में से 83 बाेरी चना गाेदाम पहुंचने के पहले ही अंकुरित हाे गया। जब एसएफसी के मजदूराें ने चने की बाेरी काे देखा ताे चने काे अंकुरित व सड़ा देखकर इसकी सूचना एसएफसी के एजीएम रफत जमाल काे दी। एजीएम ने जांच में पाया कि ट्रक पर लाेड चने काे ठीक से ढका नहीं गया था।


इस कारण खराब माैसम के कारण हुई बारिश में ट्रक के ऊपर रखी चने की बाेरी बारिश के पानी में भींगने से सड़ गई है। एजीएम ने 83 बाेरी चने काे सड़ा बताकर इसे लेने से इंकार कर दिया तथा सड़े चने काे वापस करने के लिए पत्र लिखा है। एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभूशंकर ने बताया कि सड़े चने के बदले नया चना देने काे कहा गया है। जिले में इस समय करीब पांच लाख कार्डधारियाें के बीच चने का वितरण किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता