एससी/एसटी उद्यमियों के लिए बनेगी अलग नीति
लखनऊ। उद्यमियों की सहूलियत के लगातार नियम नीतियां बना रही। सरकार अब अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमियों के लिए अलग से नीति बनाने जा रही है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के ऊपर सचिव डॉ नवनीत सहगल ने इसके लिए कमेटी गठित कर अन्य प्रदेशों की नीतियों का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केसर बाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन के अप्पर मुख्य सचिव से मुलाकात की चर्चा के बाद डॉक्टर सहगल ने कहा कि प्रदेश में दलित समाज के लोगों को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाने के लिए एक्सक्लूसिव पॉलिसी लाई जाएगी। इसके लिए डिक्की के यूपी चैप्टर अध्यक्ष कुंवर शशांक आयुक्त उद्योग और संयुक्त आयुक्त एम एस एम ई की तीन सदस्यीय संयुक्त कमेटी गठित की गई है।
टिप्पणियाँ