दिल्ली: 2,24,375 संक्रमितों में से एक्टिव केस 31,125
दिल्ली में कोरोना वायरस के 59,183 टेस्ट हुए, जिनमें से 3,834 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं, दिल्ली में कोरोना से 36 और लोगों की जान चली गई. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिव 2,60,623 लोग हैं. इनमें से 2,24,375 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टव मरीज 31,125 हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 5,123 लोगों की मौत हो चुकी है.
टिप्पणियाँ