डीएम ने कराये एसी-पंखे बंद
गाजियाबाद। बिजली की बर्बादी से आहत डीएम ने एसी पंखे बंद करा दिए। गाजियाबाद की डीएम अजय शंकर पांडे ने अनोखी नजीर पेश की है व् अपने कार्यालय में बिजली का दुरुपयोग देख डीएम इतने आहत हुए कि उन्होंने कार्यालय की सभी लाइट पंखे एसी बंद करा दिए और गर्मी में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उनके आने से पहले दफ्तर की लाइट और पंखे ऑन ना किए जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकारी धन की बर्बादी है। यदि खाली कार्यालय में बिजली का दुरुपयोग पाया गया तो अर्थदंड लगाकर बिजली की वसूली की जाएगी।
टिप्पणियाँ