बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर जल्द फैसला करेगी शिवसेना
शिवसेना, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में जल्द फैसला करेगी। पार्टी के सांसद व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बिहार में हमारे लोगों की चुनाव लड़ने के बारे में बहुत डिमांड है। हम इस बारे में पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे, जल्द तय करेंगे कि चुनाव लड़ा जाए या नहीं? वे मंगलवार को मीडिया से मुखातिब थे। बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े करने वालों में हिम्मत है तो वे अब सीबीआई से सवाल पूछें।
टिप्पणियाँ