बीएसएफ, आईटीबीपी केवल बॉर्डर पर ही तैनात रहेगी, सभी आंतरिक मोर्चों से हटाया जाएगा
चुनाव के दौरान सीआरपीएफ रहेगी मुस्तैद
बॉर्डर की सुरक्षा में लगी बीएसएफ और आईटीबीपी एवं एसएसबी को भारत सरकार ने आंतरिक सुरक्षा से पूरी तरह से हटाने की तैयारी कर रही है और उनकी तैनाती केवल बॉर्डर पर ही होगी।
गृह विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में पिछले साल से कई बार बैठकें हो चुकी हैं तथा सेना के अधिकारियों के साथ गृह मंत्री ने खुद बैठक की और इस प्लान के तहत गृह मंत्रालय अब नई मॉडल पर विचार कर रहा है। इसके तहत बीएसएफ आईटीबीपी एसएसबीकेवल और केवल बॉर्डर क्षेत्र में ही तैनाती की जाएगी। उन्हें आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी से पूरी तरह से मुक्त रखा जाएगा। आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ ही तैनात रहेगी और चुनाव के दौरान सीआरपीएफ और सीआईएसएफ आंतरिक सुरक्षा की देखरेख करें। धीरे-धीरे आंतरिक सुरक्षा के कार्यों से मुक्त कर उनकी तैनाती अगले कुछ सालों में बॉर्डर पर संभव हो पाएगी।
टिप्पणियाँ