बसपा में शामिल हुए
नोएडा। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में भाजपा और सपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेता बसपा में शामिल हो गए। भाजपा से डॉक्टर विपुल राय, कमल किशोर रावत व अकरम खान। विश्व हिंदू महाशक्ति दल से साबिर तोमर व इरफान तोमर और राष्ट्रीय लोक दल से रमेश पुंडीर के अलावा सपा से मोहम्मद इरफान, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इम्तियाज फुरकान मोहम्मद, शकील मोहम्मद, इरफान जावेद और दानिश भाजपा में शामिल हुए हैं। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा के अलावा जिला सचिव ब्रह्मानंद धीर सिंह गौतम उपाध्यक्ष नरेश उपाध्याय प्रधान सचिन राणा मुखर्जी राजकुमार गुर्जर एडवोकेट संतराम भारती एडवोकेट प्रिंस तंबर बबलू मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ