असम: 2,091 नए केस, अब तक 608 की मौत
असम में कोरोना वायरस के 2,091 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,65,582 हो गया. इनमें से 1,32,709 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस 32,262 हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 608 लोगों की जान जा चुकी है.
टिप्पणियाँ