अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आस-पास के इलाके की घेराबंदी की गई है. मुठभेड़ की शुरुआत गुरुवार शाम को हुई थी. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी.


गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और अनंतनाग के सिरहामा क्षेत्र को चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. जैसे ही सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.


इससे पहले बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. चरार-ए-शरीफ में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सोमवार देर रात ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. 12 घंटे से अधिक समय तक चले इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया था.


जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ गई है. वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता