संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

24 घंटे में 10.86 लाख टेस्ट किए गए, अब तक 7.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए

देश में 24 घंटे में संक्रमण के 80500 नए मामले मिले और 86061 लोग रिकवर हुए हैं। राहत की बात है कि यह लगातार दसवां दिन था जब देश में 90 हजार से कम केस आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ है जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो। एक्टिव केस भी 20 दिन के सबसे निचले स्तर 9.40 लाख पर पहुंच गए हैं। इससे कम एक्टिव केस 9 सितंबर को 9 लाख 18 हजार 190 थे। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 12 दिन पहले 17 सितंबर को 10 लाख 17 हजार 703 थे। देश में अब तक संक्रमण के 62.23 लाख केस आ चुके हैं। 51.84 लाख ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 1178 लोगों की मौत हुई। मरने वालों की संख्या 97 हजार 529 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

फैसले के बाद आडवाणी ने जय श्री राम का नारा लगाया

बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। फैसले के बाद लालकृष्ण आडवाणी (92) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय ने मेरी और पार्टी की रामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर प्रतिबद्धता को सही साबित किया है।

गाेदाम में आने से पहले अंकुरित हाे गया 83 बाेरी चना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना के तहत इस समय राशन कार्डधारियाें व बाहर से आए प्रवासी मजदूराें काे हर महीने पांच किलाे अनाज के साथ-साथ एक किलाे चना भी दिया जा रहा है। पहले भागलपुर के एसएफसी गाेदाम में कानपुर से चना आ रहा था। लेकिन इस बार चार ट्रक चना एमपी के सतना से आया। दाे हजार बाेरी चना में से 83 बाेरी चना गाेदाम पहुंचने के पहले ही अंकुरित हाे गया। जब एसएफसी के मजदूराें ने चने की बाेरी काे देखा ताे चने काे अंकुरित व सड़ा देखकर इसकी सूचना एसएफसी के एजीएम रफत जमाल काे दी। एजीएम ने जांच में पाया कि ट्रक पर लाेड चने काे ठीक से ढका नहीं गया था। इस कारण खराब माैसम के कारण हुई बारिश में ट्रक के ऊपर रखी चने की बाेरी बारिश के पानी में भींगने से सड़ गई है। एजीएम ने 83 बाेरी चने काे सड़ा बताकर इसे लेने से इंकार कर दिया तथा सड़े चने काे वापस करने के लिए पत्र लिखा है। एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभूशंकर ने बताया कि सड़े चने के बदले नया चना देने काे कहा गया है। जिले में इस समय करीब पांच लाख कार्डधारियाें के बीच चने का वितरण किया जा रहा है।

गुप्तेश्वर ने फायदे के लिए पुलिस की छवि खराब की

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने के फैसले पर राउत ने कहा-वह अपनी व्यक्तिगत पसंद से जो करना चाहते हैं, करने के लिए स्वतंत्र थे, हैं। हमारी आपत्ति उस तरीके से थी, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की। उन्होंने अपने लाभ के लिए पुलिस और दो राज्यों के लोगों के बीच एक अभियान चलाने की कोशिश की। अब, जांच एक महीने से अधिक समय से सीबीआई के पास है। लोग जानना चाहते हैं कि इसका नतीजा क्या है?

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर जल्द फैसला करेगी शिवसेना

शिवसेना, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में जल्द फैसला करेगी। पार्टी के सांसद व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बिहार में हमारे लोगों की चुनाव लड़ने के बारे में बहुत डिमांड है। हम इस बारे में पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे, जल्द तय करेंगे कि चुनाव लड़ा जाए या नहीं? वे मंगलवार को मीडिया से मुखातिब थे। बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े करने वालों में हिम्मत है तो वे अब सीबीआई से सवाल पूछें।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, भाजपा नेता समेत 10 की मौत

बिहार के निदेशक प्रमुख, स्वास्थ सेवाएं डाॅ. उमेश्वर प्रसाद वर्मा, शेखपुरा के भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी समेत 10 मरीजाें की मंगलवार काे काेराेना से माैत हाे गई। डाॅ. वर्मा 67 साल के थे। काेराेना का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें 28 सितंबर काे एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी पहले बाइपास सर्जरी भी हाे चुकी थी और वह थाराॅयड व अर्थराइटिस भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग के किसी बड़े अधिकारी की काेराेना से पहली माैत है। उनकी माैत भी एम्स में हुई। राज्य में कोरोना सैंपल की जांच की संख्या थोड़ी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 144535 जांच हुई जिसमें 1439 नए संक्रमित मिले। अब संक्रमितों की कुल संख्या 181472 पहुंच गई। लेकिन, एक्टिव केस 12686 है। बिहार में रिकवरी दर बढ़कर 92.52% हो गई है। इससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 167890 पहुंच गई है। मंगलवार को पटना में सर्वाधिक 195 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

लोजपा की 36 सीटें देने की मांग

एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला लोजपा के चलते फंसा हुआ है। भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऑफर दिया है। इसके लिए लोजपा को उन विधानसभा क्षेत्रों के नाम की लिस्ट भी दी गई थी। इस लिस्ट में कई सीट लोजपा के पसंद की थी तो कई ऐसी भी थी जहां पार्टी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। लोजपा कर रही 36 सीट की मांग लोजपा को भाजपा द्वारा दिया गया 27 सीट का ऑफर पसंद नहीं आया। लोजपा में भाजपा की सीटों को छोड़कर शेष 143 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है। भाजपा की ओर से लोजपा को मनाने की कोशिश जारी है। पार्टी नहीं चाहती कि सीट शेयरिंग को लेकर हो रहे विवाद के कारण उसका पुराना साथी गठबंधन से बाहर जाए। सूत्रों की मानें तो लोजपा को विधानसभा की 36 सीटें चाहिए। इससे कम उसे मंजूर नहीं है। इसके अलावा उसकी नजर विधानपरिषद की दो सीटों पर भी है।

देश में मरने वालों की संख्या 97529 हुई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36181 मौत

देश में 24 घंटे में संक्रमण के 80500 नए मामले मिले और 86061 लोग रिकवर हुए हैं। राहत की बात है कि यह लगातार दसवां दिन था जब देश में 90 हजार से कम केस आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ है जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो। एक्टिव केस भी 20 दिन के सबसे निचले स्तर 9.40 लाख पर पहुंच गए हैं। इससे कम एक्टिव केस 9 सितंबर को 9 लाख 18 हजार 190 थे। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 12 दिन पहले 17 सितंबर को 10 लाख 17 हजार 703 थे। देश में अब तक संक्रमण के 62.23 लाख केस आ चुके हैं। 51.84 लाख ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 1178 लोगों की मौत हुई। मरने वालों की संख्या 97 हजार 529 हो चुकी है।

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

उपेंद्र कुशवाहा ने बीएसपी के साथ किया गठबंधन

राजद का मुखिया ही दसवीं पास नहीं है तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि मैं न एनडीए में जा रहा हूं और न महागठबंधन में रहूंगा। राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में इतनी ताकत नहीं है कि वह बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुक्ति दिला सके। इसके चलते हमने बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के साथ गठबंधन किया है। हम बिहार को नया और बेहतर विकल्प देने जा रहे हैं। बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे का जो फॉर्मूला तय किया गया था उसके अनुसार उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए में शामिल होने के बाद विधानसभा की पांच सीटें और लोकसभा उपचुनाव की एक सीट दी जानी थी। साथ ही उन्हें एनडीए में रहते हुए अपने चुनाव चिह्न पर न लड़कर जदयू के चुनाव चिह्न पर लड़ने की बात कही गई थी। लेकिन कुशवाहा को यह फॉर्मूला पसंद नहीं आया। साथ ही सोमवार को अपने प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के राजद में चले जाने से भी वे आहत हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से उन्होंने अपनी अलग राह चुनी है।

कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 7 करोड़ के पार

देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 7 करोड़ के पार हो गया है। अब तक 7 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 8.33% लोग संक्रमित मिले हैं। हर 10 लाख की आबादी में 50 हजार 803 लोगों की जांच हो रही है। इनमें 4200 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। सितंबर के इन 26 दिनों में सबसे ज्यादा जांच हुई है। इस दौरान करीब 2.70 करोड़ लोगों का टेस्ट हुआ और इनमें 22.92 लाख लोग संक्रमित पाए गए। इसके पहले अगस्त में 2.39 करोड़ लोगों की जांच हुई और इनमें 19.90 लाख मरीज मिले।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वह अभी उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। उन्होंने लिखा,'' मैं आपकी जानकारी में यह डाल रहीं हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट कराया। मुझे हल्का बुखार था। मैंने हिमालय यात्रा के दौरान कोविड से बचाव के सभी नियमों का पालन किया है। इसके बावजूद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारैंटाइन में हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वह अपनी कोरोना जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।''

30 लाख करोड़ का है नशे का कारोबार

चित्र
देश की 20 प्रतिशत आबादी गिरफ्त में पुलिस की मिली भगत से भारत में फलफूल रहा है नशे का कारोबार  नशे के सौदागरों से हज़ारो करोड़ खा जाती है देश की पुलिस और NCB  ड्रग वार डिस्टॉर्सन और वर्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में मादक पदार्थों का अवैध व्यापार सालाना लगभग 30 लाख करोड़ रुपए का है। वहीं नेशनल ड्रग डिपेंडेंट ट्रीटमेंट (एनडीडीटी), एम्स की वर्ष 2019 की रिपोर्ट बताती है कि अकेले भारत में ही लगभग 16 करोड़ लोग शराब का नशा करते हैं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी है। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ महिलाएं देश में शराब,अफीम और कैनबिस का सेवन करती हैं। रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि देश की लगभग 20 प्रतिशत आबादी (10-75 वर्ष के बीच की) विभिन्न प्रकार के नशे की चपेट में है। कुछ रिपोर्ट्स बच्चों के भी बड़ी संख्या में नशे की चपेट में आने की जानकारी देती हैं। ‘ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी 2017’ के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में लगभग 7.5 लाख लोगों की मौत अवैध ड्रग्स की वजह से हुई। इनमें से लगभग 22000 मौतें भारत में हुईं। गंभीर बात यह है कि देश में पारंपरिक नशे जैसे कि तम्बाकू, शराब, अफ...

विराट का खेल खराब हुआ, ट्रोलर्स ने अनुष्का को निशाना बनाया

विराट कोहली की टीम आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। लेकिन, इसका ठीकरा एक बार फिर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के सिर फूटा। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ। जब-जब विराट का खेल मैदान में खराब हुआ, ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर अनुष्का को ही निशाना बनाया है।

ADVT

चित्र

ADVT

चित्र

ADVT

चित्र

अब मथुरा में शाही मस्जिद को हटाने की मांग

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का मामला स्थानीय कोर्ट में पहुंचा है। इसमें 13.37 एकड़ जमीन पर दावा करते हुए स्वामित्व मांगा गया है। और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। हालांकि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव का कहना है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

अनिल अंबानी बोले- परिवार और पत्नी मेरा खर्च उठा रहे

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि वह (अंबानी) गहने बेचकर वकीलों की फीस चुका रहे हैं। उनका खर्च परिवार और पत्नी उठा रहे हैं। चीन के तीन सरकारी बैंकों से लोन लेने के मामले में अनिल अंबानी पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की हाईकोर्ट में पेश हुए थे।

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमण दुबई और यूके से आए लोगों से फैला

भारत में कोरोना का संक्रमण दुबई और यूके की यात्रा करने वालों के कारण बढ़ा है। यह दावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी, ने अपनी रिपोर्ट में किया है। संस्थान ने जनवरी से अप्रैल के बीच संक्रमित हुए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का अध्ययन करने के बाद यह जानकारी निकाली है। दरअसल, देश में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने के शुरुआती दौर में दुबई से 144 और ब्रिटेन से 64 लोग स्वदेश लौटे थे। यही लोग देश में संक्रमण फैलाने के मामले में प्राइमरी सोर्स बने। आईआईटी, मंडी की असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता आजाद ने अपनी स्टूडेंट सुषमा देवी के साथ मिलकर यह रिसर्च की है। इसे जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में पब्लिश किया गया है। रिसर्चर्स ने ग्लोबल लेवल से नेशनल लेवल पर इस बीमारी के फैलने की वजहों का पता लगाया। इसमें कुछ सुपर स्प्रेडर यानी कि बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलाने वालों की पहचान की गई है।

2021 की पहली तिमाही में कोरोना की वैक्सीन देश में उपलब्ध होगी: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने वाली पहली वैक्सीन 2021 की शुरुआत में आ जाएगी। वैक्सीन डेवलप करने के लिए रिसर्च का काम बहुत तेजी से पूरा किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अभी संभावित वैक्सीन के लिए 3 कैंडिडेट हैं, जो क्लीनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच गए हैं। हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही में ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी। भारत में 24 घंटे के भीतर नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार 170 को पार कर गया है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुहैया करवाए हैं।

प्राकृतिक चिकित्सा वाले 86.66% मरीज 5वें दिन ही संक्रमण से मुक्त

कोरोना के मरीजों का प्राकृतिक विज्ञान पद्धति यानी आयुर्वेदिक इलाज के ट्रायल में अच्छी खबर आई है। तीन अस्पतालों में चल रहे परीक्षण से जुड़ी अंतरिम रिपोर्ट में पद्धति के अभूतपूर्व परिणाम सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयुर्वेदिक पद्धति से जिन लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज हुआ, वह पारंपरिक दवा पद्धति के मुकाबले जल्द ठीक हुए हैं। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज में मरीजों को कोरोविल लाइफ साइंसेस की इम्युनोफ्री और बायोगेटिका की रेजिनम्यून दवा दी गई, उनमें इसके अप्रत्याशित परिणाम मिले। इस इलाज से मरीज 20 से 60% तक तेजी से ठीक हुए। दोनों पद्धतियों के मरीजों में तुलना करने पर पता चला कि प्राकृतिक चिकित्सा वाले 86.66 फीसदी मरीज 5वें दिन ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए, जबकि पारंपरिक पद्धति वाले 60% मरीज ही ठीक हुए। 10वें दिन टेस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के सभी मरीज संक्रमण मुक्त मिले।

भाजपा के नए राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ केस दर्ज

भाजपा के नए राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी कोरोना से संक्रमित होती हैं तो वो उन्हें गले से लगा लेंगे और उन्हें कोविड से प्रभावित परिवारों के दर्द का अहसास करवाएंगे। इस बयान के बाद उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सिलिगुड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

भारत दुनिया का इकलौता देश, जहां 50 लाख मरीज ठीक हुए

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी और बुरी खबरें सामने आई हैं। अच्छी बात यह कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा रविवार को 50 लाख के पार कर गया। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है। मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं।

चीन में जबर्दस्ती लगा रहे हैं लोगों को वैक्सीन?

एक तरफ दुनिया इफेक्टिव कोरोना वैक्सीन की तलाश में संघर्ष कर रही है, दूसरी ओर चीन ने सरकारी कंपनियों, सरकारी अधिकारियों, वैक्सीन कंपनी के स्टाफ, टीचर्स, सुपरमार्केट के कर्मचारियों और विदेश जा रहे लोगों को जबर्दस्ती वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है।

ट्रम्प की कंपनी अमेरिका से ज्यादा टैक्स भारत में देती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते 15 साल में से 10 साल टैक्स जमा नहीं किया। इसकी सफाई में कहा- कमाई से कहीं ज्यादा घाटा है। ट्रम्प ने 2017 में अमेरिका में सिर्फ 55 हजार रु. टैक्स दिया। इसी साल उनकी फर्म ने भारत में 1.07 करोड़ रु. टैक्स चुकाया 1970 के दशक के बाद से ट्रम्प पहले अमेरिकी राष्ट्रपति, जिन्होंने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है।

हाईकोर्ट ने राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर सवाल उठाए

बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना रनोट के पाली हिल स्थित ऑफिस के अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। इसके खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। सुनवाई में हाईकोर्ट ने राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है?

झारखंड: राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 81 हजार के पार

अब कोरोना जांच के लिए लगेंगे 550 रुपए राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 81,417 हो गई है। हालांकि अच्छी बात है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार दिख रहा है। रिकवरी रेट 84.26 प्रतिशत हो गया है यानी अब तक 68,603 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं अब निजी लैब रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना जांच के लिए 550 रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे। इससे ज्यादा लेने वाले लैब पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर नितिन कुलकर्णी ने इसका आदेश जारी कर दिया है। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं को आईसीएमआर एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन दिया गया है। प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण की रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच के लिए शुल्क 550 रुपए (पीपीई कीट शुल्क एवं सभी कर सहित) निर्धारित किया गया है। साथ ही यह भी कहा है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट से निगेटिव आने के बाद भी लक्षण वाले मर...

दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुलप्रीत के बैंक खातों की जांच होगी

चित्र
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह के बैंक खातों से हुए लेन-देन की जांच करेगा। इन एक्ट्रेस से NCB के अधिकारी ड्रग्स से जुड़ी वॉट्सऐप चैट के बारे में कई घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन्होंने ड्रग्स खरीदने के लिए कोई ट्रांजैक्शन किया या नहीं। बताया जा रहा है कि चारों एक्ट्रेस के पिछले 3 साल में क्रेडिट कार्ड्स से किए गए पेमेंट्स की जांच की गई है। NCB के हवाले से यह भी दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के कई बड़े प्रोड्यूसर और 7 बड़े एक्टर से भी पूछताछ के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। इस मामले में अब तक हुई पूछताछ में जो नाम सामने आए हैं, उनसे सवाल करने के लिए NCB चीफ ने परमिशन दे दी है।

'विरोध करने वाले चाहते हैं कि बिचौलियों को फायदा होता रहे': प्रधान मंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते खत्म हुए संसद सत्र में किसानों, मजदूरों और स्वास्थ्य से जुड़े कई सुधार किए गए। किसान अब अपनी फसल को कहीं भी और किसी को भी बेच सकते हैं। केंद्र सरकार जब किसानों को उनके अधिकार दे रही है तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि किसान खुले बाजार में अपने प्रोडक्ट बेच पाएं, बल्कि चाहते हैं कि बिचौलियों को मुनाफा होता रहे। इस तरह वे किसानों का आजादी का विरोध कर रहे हैं।

विरोध करने वालों की काली कमाई का जरिया खत्म हो गया: प्रधानमंत्री

किसानों से जुड़े नए कानूनों पर विपक्ष के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदर्शन करने वाले लोग मशीनों और उपकरणों को जलाकर किसानों का अपमान कर रहे हैं। क्योंकि, किसान खेती से जुड़े उपकरणों की पूजा करते हैं। मोदी का यह बयान इसलिए आया, क्योंकि पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली में इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को जलाकर प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड के 6 मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "वे लोग कई सालों तक कहते रहे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करेंगे, लेकिन नहीं किया। जबकि, हमारी सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक MSP लागू किया। अब कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनकी काली कमाई का एक और जरिया खत्म हो गया है।"

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

सारा अली खान ने कबूली स‍िगरेट पीने की बात

चित्र
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मोड़ बॉलीवुड के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ जारी है. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 16/20 केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जो कि सुशांत सिंह राजपूत का केस है. खबर है कि सारा ने ड्रग्स न लेने की बात कही. हालांकि सारा ने सिगरेट पीने और सुशांत के फार्म हाउस जाने की बात को कबूल लिया है.

कंगना रनौत के खिलाफ केस

बॉलीलुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस दायर किया गया है. कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान का आरोप लगाते हुए केस दायर किया गया है. दायर केस में कहा गया है कि कंगना रनौत ने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का ट्वीट करके अपमान किया. असल में, कृषि बिल को लेकर कंगना रनौत के एक ट्वीट को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने किसानों का अपमान किया है. इस ट्वीट को लेकर कई जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि, बाद में सफाई देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने किसानों का अपमान नहीं किया है.  बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठन देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को किसान और राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद रखा था.

कन्नौज: प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवाया और चेहरा काला कर पहनाई जूतों की माला

यूपी में कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के एक एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उनके सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख लगा दी. यही नहीं उन दोनों को जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद ये मामला संज्ञान में आया.  वीडियो में एक गांव के कुछ लोग अमानवीयता की हदें पार करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख लगाकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है. उनके पीछे गांव के बड़े से लेकर बच्चे तक तरह-तरह की फब्तियां कसते हुए थाली कटोरा बजाते हुए चलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 30 साल है. उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद गांव के ही एक दिव्यांग से महिला का प्रेम-प्रसंग चलने लगा. दिव्यांग उसके घर आने जाने लगा था. गांव वालों ने पहले उनकी बातचीत पर ध्यान नहीं दिया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया. गांव वालों की माने तो...

झारखंड: प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा

नंगा करके पुरे गांव में घुमाया  झारखंड के साहिबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक प्रेमी युगल के पूरे कपड़े उतारकर नग्न कर जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. गांव के किसी शख्स ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रेमी युगल को ग्रामीणों से बचाने के लिए पुलिस को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना को देखते हुए पुलिस ने गांव वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज जिले के बाकुडी की रहने वाली एक लड़की अपने किसी रिश्तेदार के घर रहती थी और उसकी शादी गांव के ही एक युवक के साथ हुई थी. लेकिन लड़की का किसी दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल को आपत्तिजनक अवस्था में एमजीआर रेलवे लाइन के गांव के लोगों ने पकड़ा और बंधक बना लिया. 

थाना प्रभारी देवेंद्र बिस्ट सस्पेंस, कस्टडी में हुई थी मौत

विजयनगर थाना की पुलिस कस्टडी में 40 साल के शख्स की मौत के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र समेत चार पुलिसवालों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई की रिपोर्ट आने के बाद की गई है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थानेदार देवेंद्र, मोहर सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार शास्त्री, हरीश तिवारी को सस्पेंड किया गया है एसएसपी ने कहा कि इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ परिवार की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। 

बीएसएफ, आईटीबीपी केवल बॉर्डर पर ही तैनात रहेगी, सभी आंतरिक मोर्चों से हटाया जाएगा

चित्र
चुनाव के दौरान सीआरपीएफ रहेगी मुस्तैद बॉर्डर की सुरक्षा में लगी बीएसएफ और आईटीबीपी एवं एसएसबी को भारत सरकार ने आंतरिक सुरक्षा से पूरी तरह से हटाने की तैयारी कर रही है और उनकी तैनाती केवल बॉर्डर पर ही होगी। गृह विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में पिछले साल से कई बार बैठकें हो चुकी हैं तथा सेना के अधिकारियों के साथ गृह मंत्री ने खुद बैठक की और इस प्लान के तहत गृह मंत्रालय अब नई मॉडल पर विचार कर रहा है। इसके तहत बीएसएफ आईटीबीपी एसएसबीकेवल और केवल बॉर्डर क्षेत्र में ही तैनाती की जाएगी। उन्हें आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी से पूरी तरह से मुक्त रखा जाएगा। आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ ही तैनात रहेगी और चुनाव के दौरान सीआरपीएफ और सीआईएसएफ आंतरिक सुरक्षा की देखरेख करें। धीरे-धीरे आंतरिक सुरक्षा के कार्यों से मुक्त कर उनकी तैनाती अगले कुछ सालों में बॉर्डर पर संभव हो पाएगी। 

शोपियां के मिनी सचिवालय में तैनात जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग

चित्र
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है. अब शोपियां में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने हमला किया और भाग गए. शोपियां के मिनी सचिवालय में तैनात जवानों पर फायरिंग हुई है. हालांकि अब तक हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार शाम हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई. हमले के तुरंत बाद बाबर कादरी को अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.  बाबर कादरी जम्मू-कश्मीर ही नहीं देश भर में जाना पहचाना नाम थे. उन्हें टीवी डिबेट में अक्सर देखा जाता था. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबर कादरी ने अपने एक अंतिम ट्वीट में खुद की जान को खतरा बताया था.

अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आस-पास के इलाके की घेराबंदी की गई है. मुठभेड़ की शुरुआत गुरुवार शाम को हुई थी. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और अनंतनाग के सिरहामा क्षेत्र को चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. जैसे ही सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इससे पहले बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. चरार-ए-शरीफ में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सोमवार देर रात ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. 12 घंटे से अधिक समय तक चले इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया था. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के...

कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद, राहुल-प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना

किसानों को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है. इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है. किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

24 घंटे में 86,052 नए संक्रमित, 1141 मौतें

देश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1141 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 58,18,570 हो गई है. इनमें से 47,56,164 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीज 9,70,116 हैं. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 92,290 मौतें हो चुकी हैं.  

असम: 2,091 नए केस, अब तक 608 की मौत

असम में कोरोना वायरस के 2,091 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,65,582 हो गया. इनमें से 1,32,709 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस 32,262 हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 608 लोगों की जान जा चुकी है.

हरियाणा में कोरोना मरीज 1,18,554

हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,698 नए केस रिपोर्ट हुए और 2,063 मरीज ठीक हुए, जबकि 22 संक्रमितों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना मरीज 1,18,554 हो गए हैं. इनमें से 98,410 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव मरीज 18,889 हैं.

झारखंड में कोरोना से अब तक 652 मौतें

झारखंड में कोरोना वायरस के 1,349 नए मामले सामने आए और 1,386 मरीज ठीक हुए, जबकि 4 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई. अब राज्य में कोरोना मरीज 76,438 हो गए हैं. इनमें से 62,945 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,841 है.

मणिपुर में अब तक 9,537 संक्रमित

मणिपुर में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए और 261 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 9,537 है. इनमें से 7,369 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली: 2,24,375 संक्रमितों में से एक्टिव केस 31,125

दिल्ली में कोरोना वायरस के 59,183 टेस्ट हुए, जिनमें से 3,834 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं, दिल्ली में कोरोना से 36 और लोगों की जान चली गई. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिव 2,60,623 लोग हैं. इनमें से 2,24,375 मरीज  कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टव मरीज 31,125 हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 5,123 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में कोरोना पॉजिटिव 58 लाख के पार, 24 घंटे में 1141 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के मामले 58 लाख के पार हो गए हैं. वहीं, 47 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के मामले में दुनिया भर में दूसरे स्थान पर काबिज भारत में इस संक्रमण से अब तक 92 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पहले स्थान पर काबिज अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए, जबकि 1141 लोगों की मौत हो गई.

एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रकुल प्रीत की ड्रग्स चैट एनसीबी के हाथ लगी है. रकुल की ये ड्रग्स चैट रिया के साथ है. इसी चैट के सामने आने के बाद रकुल एनसीबी की रडार पर आईं. इसके अलावा रकुल का नाम रिया ने अपने बयान में लिया था. एनसीबी को उम्मीद है कि रकुल से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. रकुल के बाद एनसीबी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी. लंच टाइम तक करिश्मा के पहुंचने की संभावना है. वैसे करिश्मा कभी भी आए रकुल के बाद ही उनसे पूछताछ होगी. मालूम हो, करिश्मा दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं. दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी.    

भारत बंद के कारण दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद

भारत बंद के चलते दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा को बंद कर दिया गया है. किसानों के विरोध के चलते ट्रेन के पहिये भी थमे हैं. किसान मूवमेंट को लेकर अंबाला जिला प्रशासन चौकन्ना है और 5 बटालियन पुलिस को लगाया गया है. साथ ही रेलवे ट्रेक और स्टेशन की सुरक्षा में जीआरपी व आरपीएफ भी चौकस है. जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराने की तैयारी की है.

किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने बंद की दुकान

कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों को स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है. पंजाब के संगरूर के बाजार बंद हैं. दुकानदारों का कहना है कि हमने दुकानें खुद अपनी मर्जी से बंद की है, क्योंकि अगर किसान नहीं बचेगा तो हमारे पास कौन आएगा. हम भी मर जाएंगे इसलिए हम किसानों का सहयोग दे रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब बंद बुलाने पर इतने बड़े स्तर पर खुद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की हो, वरना दिन के समय प्रदर्शनकारी बाजार में जाकर दुकानें बंद करवाते हैं.

दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल, कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. इसके बाद दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

तेजस्वी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली है. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे 'अन्नदात' को 'निधि दात' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. कृषि बिल किसान विरोधी है. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा. कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटकरण किया गया है.

कृषि बिल के खिलाफ तेजस्वी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

किसानों को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है. इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है. किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

कमिश्नर साहब के संज्ञान में कौन लाएगा यह मामला

रोक के बावजूद भी खादर में कौन चलवा रहा है क्रेशर? नोएडा। कई दशक से यमुना खादर में रोड़े तोड़ कर रेत बनाने का काम किया जा रहा था। प्रदूषण एवं जल दोहन को देखते हुए एनजीटी ने इस कार्य को असंवैधानिक करार देते हुए रोक लगा दी थी। इस आदेश के बाद तत्कलीन प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने खादर में सैकड़ों क्रेशर बन्द करा दिये थे। कुछ महीने पूरी तरह लागातार बन्द होने के बाद पुलिस की सांठ-गांठ से चलते व बन्द होते रहे है। कमिश्नरी बनने के बाद प्रभावी अंकुश लगना चाहिये था लेकिन माफिया किस्म के ये लोग थाना सैक्टर 39 पुलिस की मिली भगत से क्रेशर चला कर हर रोज करोड़ों का अवैध कारोबार कर रहे है। रायपुर से असगरपुर तक सैकड़ो क्रेशर अवैध रूप से चल रहे है, यहां प्रश्न उठता है कि क्या कमिश्नर साहब के संज्ञान में यह मामला लाया गया है? यदि नहीं तो अवैध क्रेशर किसके संरक्षण में चल रहे है।

दादरी पुरानी तहसील गोदाम मे लगी आग

दादरी : दादरी की पुरानी तहसील परिसर के गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई। तहसील परिसर में ऊंची लपटें देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। तहसील के कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने मिट्टी व पानी डाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पहले दादरी तहसील परिसर में नई इमारत बनने के बाद पुरानी इमारत खाली पड़ी है। पुरानी इमारत के कुछ कमरों में टूटी कुर्सियां व अन्य कबाड़ भरा है। बुधवार दोपहर अचानक कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख नए परिसर में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। कोई अनहोनी घटना न हो, नई इमारत के पास पार्किंग में खड़े वाहनों के चालक उनकी और दौड़े। तहसील कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व तहसील में मौजूद लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। दादरी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता चाणक्य भाटी ने बताया कि पुरानी इमारत जर्जर हो चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इसे खंडहर घोषित कर इसे गिराने की संस्तुति कर चुका है। बार एसोसिएशन भी कई बार इस इमारत को गिराकर पार्किंग बनाने की मांग कर चुकी है। विभाग को इस जर्जर इमारत को गिराना चाहिए, अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता ...

फार्मा की रिसर्च कंपनी में भीषण आग

नोएडा : फार्मा से जुड़ी एक रिसर्च कंपनी की सेक्टर 59 स्थित बिल्डिग में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया सेक्टर 59 के सी ब्लाक में फार्मा रिसर्च से जुड़ी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज नाम से कंपनी है। बेसमेंट के अलावा तीन तल की बिल्डिग है। बुधवार शाम करीब पौने छह बजे बिल्डिग के प्रथम तल पर आग लग गई। इस दौरान बिल्डिग के अंदर करीब 100 लोग मौजूद थे, हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। सीएफओ के अनुसार पांच बजकर 51 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। थोड़ी देर में फायर स्टेशन सेक्टर 58 से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन भयानक आग देख कर आस-पास के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की कुल 17 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बिल्डिग के चारों तरफ से पानी की बौछार फेंकना शुरू किया। सीएफओ ने कहा कि करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। उन्होंने बताया कि केमिकल में आग लगी थी, जिस कारण इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभी आग लगने का...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर बैठक

भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर की बुधवार को सेक्टर-35 स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाए जाने के संबंध में आठों मंडलों को जानकारी दी गई। महानगर के सभी संगठन 114 सेक्टर व सभी 604 बूथों पर पंडित दीनदयाल की जयंती मनाएंगे। मनोज गुप्ता ने सभी सेक्टर प्रभारी व संयोजक को पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो हर बूथ के लिए दी। इस दौरान जिला महामंत्री चंदगी राम यादव, उमेश त्यागी, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, नरेश शर्मा, गिरीश कोटनाला, जिला मंत्री मंडल अध्यक्ष बबलू यादव, गोपाल गौड़, गीता चोपड़ा, पवन शर्मा, प्रबल प्रताप, एमसी भारद्वाज, भूपेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, मनोज चौहान, जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों को बुलाने की

नोएडा। अनलॉक-4 में शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में शादी के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ गई हैं। शादी की अनुमति के लिए लोग कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं। कोरोना महामारी ने शादी धूमधाम से करने की हसरत पर पानी फेरा है। बिना घोड़ी और बैंड-बाजा वाली शादी को ही संपन्न कराने की अनुमति मिल रही है। 20 सितंबर तक शादी-समारोह में दोनों पक्ष से केवल 30 लोगों को शामिल करने की अनुमति थी, लेकिन 21 सितंबर से नियमों में संशोधन कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर ने बताया कि अब शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। जिससे पहले के मुकाबले ज्यादा लोग शादी के आयोजन के लिए आवेदन कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने घर के अंदर ही शादी करने की अनुमति मांगी है। सभी को सशर्त अनुमति दी जा रही है। यदि कोई शर्त का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अनुमति लेने वाले लोगों से इस बात का शपथ-पत्र लिया जा रहा है कि बैंड-बाजा और घोड़ी को शादी में शामिल नहीं किया जाएगा। समारोह में मौजूद लोगों को शारीरिक दूरी का पालन...

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर इलाके में बृहस्पतिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षो में किसी बात पर विवाद हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की वजह अभी तक सामने नही आ पायी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। 

फेडरेशन की कार्यकारणी भंग की

नोएडा।  फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भरद्वाज ने  फेडरेशन की कार्यकारणी को भंग कर दिया है। अध्यक्ष तरुण भरद्वाज के अनुसार मौजूदा कार्यकारणी को काम करते हुए दो साल हो गए थे व् दूसरे सदस्यों को भी मौका दिया जाना चाहिए। 

टक्कर से कंपनीकर्मी युवती की मौत

नोएडा। फेस दो में ट्रक की टक्कर से एक कंपनीकर्मी युवती की मौत हो गई। कोतवाली फेज दो प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी आरजू राठौर (18) ककराला गांव में रहती थीं। वह फेस दो के बी ब्लाक स्थित फैक्ट्री में कार्यरत थीं। मंगलवार शाम के समय वह ड्यूटी से पैदल ही घर लौट रही थीं। पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक मौके से पकड़ा गया जबकि चालक फरार है। चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

पांचवी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

नोएडा। सेक्टर 45 स्थित एक सोसायटी में बुजुर्ग ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सूचना पर कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी आजाद तोमर ने बताया कि सेक्टर 45 आम्रपाली सफायर सोसायटी में बीपीसीएल से सेवानिवृत्त अतुल कुमार (64) बेटे साथ रहते थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अचानक बिल्डिग के पांचवें तल से छलांग लगा ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में बीमारी से परेशान होने की बात का पता लगा है। मामले की जांच की जा रही है।

कृषि विधेयक के विरोध में जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तीन नए अध्यादेश पास कर नया कानून बनाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सदस्य बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैकड़ों किसानों को नोएडा प्रवेश द्वार के पास दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और किसानों के बीच धक्कामुक्की हुई। किसानों ने बैरिकेडिग तोड़ने का भी प्रयास किया। काफी देर चली जद्दोजहद के बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए, जिससे नोएडा-दिल्ली मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। आखिर में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व किसानों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर धरना खत्म कर दिया।

बुजुर्गों का सम्मान!

चित्र
बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ इसमें गिरावट आ चली है। विश्व स्तर पर वृद्धों की स्थिति का आकलन करने वाले आंकड़ों के आधार पर भारत में वृद्धों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। परिवार एवं समाज में उनकी अपेक्षा एवं तिरस्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बढ़ते वृद्धाश्रम की संख्या इस कटु सत्य की ओर संकेत करती है। इसमें सुधार की अत्यंत आवश्यकता है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि बुजुर्ग अनुभव से पक्की श्रद्धा सम्मान के पात्र परिवार के बहुमूल्य सदस्य एवं किसी भी समाज के लिए अमूल्य होते हैं। इनकी देखरेख हमारा पावन कर्तव्य है और संयुक्त परिवार विखंडित हो रहे हैं। परिवार का ताना-बाना भी बिखर रहा है। एकल परिवारों का चलन जोरों पर है। बच्चों का विकास अवरुद्ध सा दिखता है। ऐसे में परिवार में बुजुर्गों के महत्व को समझने की जरूरत है। बुढ़ापे में इंद्रियां शिथिल हो जाती हैं शरीर पूरी क्षमता के साथ काम करने में सक्षम नहीं होता है। यह हर इंसान के लिए सत्य है कि सबको एक दिन बुढ़ापे की इस अवस्था से गुजर ना ही होता है। अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि अवश्य  प्रक्रिया का सम्...

ADVT

चित्र

हजरत अबू बकर

चित्र
हजरत अबू बकर का विश्वास था कि निर्धन से निर्धन नागरिक को जीवन यापन के लिए जितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं, उससे अधिक सुविधाएं लेने का अधिकार राज्य के किसी कर्मचारी को नहीं होना चाहिए। इसलिए राज्य के कोषालय से अपने खर्च के लिए वे केवल 2 दिरहम लेते हैं। हजरत की इस जानबूझकर निर्धनता से उनकी पत्नी तंग आ गई थी। उसे बिल्कुल पसंद ना था कि जिस व्यक्ति का पूरे राज्य में सम्मान हो उसकी पत्नी गरीबी और परेशानी से जीवन यापन करें। 1 दिन परेशान होकर उसने हजरत अबू बकर से कहा यह भी कोई व्यवस्था है कि जब देखो तब सूखी रोटियां। ऐसा प्रयत्न कीजिए कि किसी दिन कुछ मिठाइयों की भी व्यवस्था हो सके ताकि भोजन कुछ तो अच्छा लगे। हजरत अबू बकर ने उत्तर दिया खाना बनाने का काम तुम्हारे जिममें है, रोज-रोज थोड़ा बता कर मिठाई की व्यवस्था की जा सकती है। उनकी पत्नी ने सुझाव पर विचार किया और अपने दैनिक भोजन में से कुछ बचत आरंभ कर दी अबू बकर ने मिठाई के विषय में पूछा तो पत्नी ने गर्भ पूर्वक बचत की बात बताइ। सुनकर अबू बकर प्रसन्न हुए उन्होंने सोचा कि यह दिन परमपिता परमात्मा की दैनं है। ऐसा सोचते हुए भी बोले जनता रुखा सुखा खाकर जिस ज...

बेपरवाह

 दिखे हम बेपरवाह सजाए पलकों पर आंसु रुके हुए थके हुए वीरान कोने में बैठे हैं। पास बहुत कुछ है बयां करने को आज बस अल्फाज नहीं है। हुई क्या नाराज जिंदगी जो ख्वाब बनकर रह गई, मंजिले अपनी किया था वादा वक्त से साथ चलने का, मगर वही वक्त आज छोड़ चला है। शीशा कर लेता है प्रेम पत्थर से, बहुत पर उसी पत्थर से चोट भी खाता है, उस पाषाण को फर्क पड़ता नहीं मगर शीशा तो टूट जाता है। शीशे जैसे ही हैं अरमान ढूंढते हैं दोस्तों को पर हर कोई पत्थर लिए नजर आता है,  दिखे हम बेपरवाह कितनी भी मगर पाषाण सा कठोर भी नीर से टूट जाता है। तूफान चाहे ताउम्र हो या घड़ी भर का घरौंदा तो आखिर बिखर ही जाता है 

ADVT

चित्र

ADVT

चित्र

स्वाभिमानी मुस्कान हूं

मैं त्याग की देवी नहीं। मैं स्वाभिमानी मुस्कान हूं। मैं संस्कृति का पिटारा खोलकर आदर्श यह बतलाना न सीता गांधारी के उदाहरणों से अब दुर्बल हमें बनाना न क्यों बांधे आंखों पर पट्टी खुली आंख सही पथ न दिखा दूं।  क्यों दूं अग्नि परीक्षा न परीक्षकों को ही अब दें पाऊं। जीवनदान धर्म की आड़ में किया नारी को निर्बल इतनी क्यों हैरान हूं। मैं दे सको तो मान दो की साहस भरी इंसान हूं। मैं जीने को मिला अपना जीवन खुशियों के संग में वीर ही उर्मिला बनू किस लिए रहूं। अन ब्याही प्रेयसी राधा सी क्यों   जहर पी  मीरा सी बन प्रेम की दीवानी खुद को अबला नारी बतलाऊं। क्यों बुद्धि विवेक से रखती संयम शक्ति की अद्भुत पहचान हूं मैं दे सको तो मान दो की साहस भरी इंसान हूं मैं मुझ में वैसा ही साहस जो  बुंदेलों की लक्ष्मीबाई में कूट भरा चमक है। मेरे हाथों में रजिया की तलवारों से बुद्धि मैं गार्गी सा ज्ञान खरा कमजोर समझने की भूल ना करना ना करने की अब हिम्मत भी करना दे सको तो बस मान ही दो साहस भरी इंसान हूं मैं।  

ADVT

चित्र

महिला से चेन लूटी

नोएडा। सेक्टर 116 के पास बाइक सवार बदमाश ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली। सोनवीर सिंह सेक्टर 116 मैं परिवार के साथ रहते हैं। 18 सितंबर शाम करीब 6:00 बजे उसकी भाभी अंजलि सेक्टर 77 की ओर जाने वाले रोड पर घूमने जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाश उनसे चैन लूट ले गए। पिछले कुछ समय से नोएडा में चोरी, छिनौती आदि की घटनाओ में काफी इजाफा हुआ है लेकिन उस हिसाब से पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं बढ़ी। 

अवैध असले के साथ तीन गिरफ्तार

नोएडा। कोतवाली पेज दो पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से तीन युवकों को असल है के साथ गिरफ्तार किया है आरोपितों की पहचान मोनू सिंह निवासी औरैया शिवम व प्रबल निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई तीनों यहां याकूबपुर गांव में रहते हैं। 

एससी/एसटी उद्यमियों के लिए बनेगी अलग नीति

लखनऊ। उद्यमियों की सहूलियत के लगातार नियम नीतियां बना रही। सरकार अब अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमियों के लिए अलग से नीति बनाने जा रही है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के ऊपर सचिव डॉ नवनीत सहगल ने इसके लिए कमेटी गठित कर अन्य प्रदेशों की नीतियों का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केसर बाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन के अप्पर मुख्य सचिव से मुलाकात की चर्चा के बाद डॉक्टर सहगल ने कहा कि प्रदेश में दलित समाज के लोगों को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाने के लिए एक्सक्लूसिव पॉलिसी लाई जाएगी। इसके लिए डिक्की के यूपी चैप्टर अध्यक्ष कुंवर शशांक आयुक्त उद्योग और संयुक्त आयुक्त एम एस एम ई की तीन सदस्यीय संयुक्त कमेटी गठित की गई है। 

2018 -20 के दौरान बंदूकों के 22804 लाइसेंस जारी

नई दिल्ली। 2018 -20 के दौरान देशभर में इस्तेमाल की इजाजत के साथ बंदूकों के 22804 नए लाइसेंस जारी किए गए। इनमें सबसे ज्यादा 17905 लाइसेंस जम्मू कश्मीर के निवासियों को जारी किए गए हैं। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां 952 नए लाइसेंस जारी किए गए मध्यप्रदेश में 666 हिमाचल प्रदेश में 623 और पंजाब में 314 लोगों को बंदूकों के नए लाइसेंस जारी किए गए। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2018 से 15 सितंबर 2020 तक 94400 लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ। इनमें उत्तर प्रदेश मैं 19 238 हथियारों के लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ। इसके बाद जम्मू व कश्मीर 14 172 तथा हरियाणा 12230 का नंबर रहा। 

ताइवान ने चेताया उकसाने की कोशिश ना करें चीन

चीन की धमकियों के आगे ताइवान झुकने को तैयार नहीं। ताइवान ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी सेना के पास आत्मरक्षा और जवाबी हमला करने का अधिकार है। ऐसे में चीनी सेना उसे उकसाने की कोशिश ना करें। पिछले हफ्ते चीनी लड़ाकू विमानों ने कई बार ताइवान की खाड़ी में मध्य रेखा को पार किया, जिसे काफी संवेदनशील माना जाता है। दोनों देशों के लड़ाकू विमान आमतौर पर इस रेखा को पार नहीं करते। हालांकि इसे लेकर आपस में कोई संधि नहीं है तब ताइवान में चीनी विमानों को खदेड़ दिया था। ताइवान का ताजा बयान इसी चीनी खतरे के संदर्भ में आया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल दुश्मनों के युद्ध पोतों और लड़ाकू विमानों की ओर से हमारे लिए गंभीर खतरा पैदा किया गया। ताइवान टकराव नहीं चाहता, लेकिन आत्मरक्षा और जवाबी हमले का अधिकार रखता है। ताइवान ना किसी को   उकसा ता है ना किसी से डरता है। 

उल्टी-सीधी नोटिंग कर अधिकारियों को गुमराह करते कर्मचारी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों का खेल निराला है, कर्मचारी जानते हैं अधिकारी (आईएएस/ पीसीएस) कुछ समय के लिए प्राधिकरण में आते हैं और उन्हें नियम और नीतियों का ज्ञान नहीं होता है, इसलिए कर्मचारी अपनी मनमर्जी की फाइल बनाते हैं और अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर भी करवा लेते हैं। ऐसा ही कुछ आवासीय विभाग में भी होता है। प्राधिकरण तथा कोर्ट के आदेश से प्राधिकरण की नीति के अनुसार जब तक किसी सेक्टर में बिजली /पानी/ सीवर/ सड़कों की सुविधा नहीं होती तब तक आवंटी को भवन निर्माण के लिए समयअवधि नि:शुल्क दी जाती है, ऐसा नियम भी है। लेकिन कार्यालय के बाबू पैसे खाने के चक्कर में नियमों को ना मानकर भवन निर्माण के लिए सा शुल्क की फाइल चला देते हैं और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर उनके गलत नोटिंग पर हस्ताक्षर ले लेते हैं। एक बार हस्ताक्षर के बाद दोबारा फाइल खोलने की परंपरा नहीं है और फाइल खुलेगी भी तो मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के आदेश के बाद। अनपढ़ अधिकारी क्योंकि इनपर निर्भर होते हैं और पैसे का लेनदेन इन्हीं के मार्फत होता है तो बिना नियमों की जानकारी लिए फाइल कर बंद कर देते हैं। ऐसे कई केस हैं ...

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र
zoom

<no title>

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

FNI

चित्र

गौतम अवाना के नेतृत्व में पकोड़े तलकर विरोध जताया

चित्र
नोएडा। नोएडा जिला कांग्रेस (किसान) ने गौतम अवाना के नेतृत्व गेझा गांव में नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी दिवस के रूप में काली पट्टी बाँध कर पकोड़े तल कर विरोद जताया।  उन्होंने कहा की भाजपा की गलत नीतिओ के कारण आज युवा बेरोजगार होकर गरीबी का दंश झेल रहे है। 

अब मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

मुंबई। महाराष्ट्र में मराठा समुदाय एक बार फिर आक्रमक हो गया है। पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में मराठा आरक्षण की चिंगारी भड़क उठी है। पुणे, कोल्हापुर आदि जिलों में मराठा समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे। कहीं मंत्रियों का घेराव किया गया तो कई मंत्रियों का रास्ता रोका गया। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में मराठा आरक्षण पर अंतरिम रोक लगाई है इसके बाद सही मराठा समुदाय तेवर दिखाने लगा। 

रिश्ता

मैंने मां बनने के बाद जाना कि यह एहसास क्या होता है। अपने ही फूल पर जब शबनम मोती बनके चमके तो निखार क्या होता है। अपने ही शाख का पत्ता मुरझाने लगे तो दर्द का आभास क्या होता है। दिल का धड़कन से रिश्ता क्या होता है। मासूम आंखों में बसी है दुनिया उनकी खुशियों से हमारा बंधन क्या होता है? उनकी ख्वाहिशों और उम्मीदों की उड़ान से भरा हमारा एक और आसमान क्या होता है ?सागर का लहरों से और लहरों का सागर से रिश्ता क्या होता है? अपने हाथों की लकीरों में जुड़ जाती है कितनी लकीरें आंखों का उनके सपनों से रिश्ता फिर क्या होता है? बादल का आसमान से और सूरत का किरणों से रिश्ता क्या होता है? मां व औलाद के रिश्ते के किस्से पढ़ा करते थे। किताबों कहानियों मैं जिंदगी के पड़ा वो में अनुभवों के खजाने जुड़े तो जाना इस रिश्ते का रंग इतना गहरा क्यों होता है। 

सम्मान

महाभारत एक दूसरे को सम्मान ना दे पाने की ही भीषण प्रतिक्रिया के रूप में हुआ था। बचपन में दुर्योधन राज मध्य मैं पांडवों को सम्मान ना दे सका। भीम सहज प्रतिक्रिया के रूप में अपने बाल का उपयोग करके दुर्योधन को अपमानित तिरस्कार करने लगे। द्रोपती सहज परिहास में भूल गई कि दुर्योधन को अंधे के बेटे अंधे संबोधन से अपमान का अनुभव हो सकता है। दुर्योधन  द्वेष वेस नारी के महत्व भूल गया तथा द्रोपती को भारी सभा में अपमानित करने पर उतारू हो गया। यही सब कारण जुड़ते गए तथा छोटी -छोटी शिष्टाचार की त्रुटियों की चिंगारियां भीषण ज्वाला बन गई। यदि परस्पर सम्मान का ध्यान रखा जा सका  होता तो असिस्ट पर अंकुश रखा जा सका होता, तो स्नेह बनाए रखने मैं कोई कठिनाई ना होती। भीष्म पितामह और वासुदेव जैसे युग पुरुषों के प्रभाव का लाभ मिल जाता तथा एक महा समर टल जाता।  

युग परिवर्तन

युग परिवर्तन कार्यक्रम का आधार ही यह संगठन होगा। व्यापक अनैतिकता का अंत सत्य पुरुषों कि संगठन शक्ति के बिना और किसी उपाय से संभव नहीं। जितना यह संगठन व्यापक और प्रबल होता जाएगा, उसी अनुपात से अपने कार्यक्रम बनते चलेंगे और एक-एक कदम उठते हुए उस लक्ष्य की पूर्णता तक पहुंच सकेंगे। जिसके ऊपर समस्त विश्व की समस्त मानव जगत की सुख शांति निर्भर है। 

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

shraddhanjali

चित्र

16 सो रुपए कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित, लेकिन कैलाश हॉस्पिटल में चार्ज अभी भी 25 सो

चित्र
नोएडा। प्रदेश समेत शहर की निजी पैथोलॉजी लैब में अब कोरोना वायरस की जांच और सस्ती दरों पर हो सकेगी निजी लैब में जांच के लिए अब तक 25 सो रुपए शुल्क निर्धारित था लेकिन गुरुवार को शासन की ओर से इस शुल्क को घटाकर 1600 रुपए कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश का यह निर्देश प्रदेश भर के सभी हॉस्पिटल्स पर लागू है सिवाय नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल के, जहा अभी भी कोरोना टेस्ट के लिए 2500 रूपए लिए जा रहे है। गौर तलब है कि उक्त हॉस्पिटल भाजपा के संसद डॉ महेश शर्मा का है।  इस सम्बन्ध में नोएडा दर्पण को शुक्रवार को कराये कोरोना टेस्ट की रशीद मिली जिसमे इस हॉस्पिटल ने कोरोना टेस्ट के लिए बकायदा 2500 रुपए चार्ज किये हुए है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को ही 1600 रुपए में टेस्ट करने का निर्देश दिया था।  ऐसे में खुद भाजपा के सांसद द्वारा भाजपा की ही सरकार के निर्देश की अवेहलना करना ! एक तरफ तो प्रदेश में भाजपा की सरकार आम लोगो को यह दिखाना चाहती है कि उन्हें लोगो की कितने परवाह है दूसरी ओर उनकी की पार्टी के नेता जनता को लूटने में लगे है। 

सिक्योरिटी एजेंसी और गार्डों का होगा सत्यापन

नोएडा। जिले  की सोसाइटीओ, सेक्टरों मॉल्स एटीएम बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि में ड्यूटी कर रहे प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों और सिक्योरिटी एजेंसियों का सत्यापन किया जाएगा। यह आदेश अप्पर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बृहस्पतिवार को जारी किया अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर जनपद में सत्यापन के लिए अभियान चलाया जाएगा।  गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भरद्वाज ने भी इस सम्बंद में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था कि नोएडा में सैकड़ो सिक्योरिटी एजेंसिया अवैध रूप से चल रही है और इनके गार्ड विभिन्न आपराधिक घटनाओ में लिप्त है। और न तो इनके गार्ड सत्यापित होते है और न ही एजेंसी पंजीकृत। ऐसे में इंडस्ट्रीज की सुरक्षा इनके हाथो में सौपने ने नुक्सान होने की आशंका बनी रहती है।  इस दौरान सत्यापन करने और नियम के विरुद्ध संचालित की जा रही सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश है अभियान के तहत प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के पंजीकरण और लाइसेंस वैधता अवधि को देखा जाएगा। अगर लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर भी संचालन किया जा रहा है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी। गा...

पर्स के साथ चोर गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने संदीप पेपर मिल के पास से एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक चोरी का पर्स व एक चाकू बरामद किया है। थाना सेक्टर 20 के एस एच ओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहचान पंकज मंडल निवासी नया बास सेक्टर 15 के रूप में हुई। 

अब राहुल बोले करोड़ों लोग बेरोजगार हुए!

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। राहुल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से करोड़ों लोगों की नौकरियां गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है। कहा कि इस सरकार ने भारत के युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है। 

छेड़छाड़ के दो आरोपित दबोचे एनबीटी

नोएडा .छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गुरुवार सुबह सेक्टर 8 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास से गिरफ्तार किया है .एस एच ओ थाना सेक्टर 20 राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहचान शनिवार गोकुल निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 8 के रूप में हुई .

परेश रावल एनएसडी के नए अध्यक्ष बने

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता परेश रावल, 65 को बृहस्पतिवार को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एनएसडी का अध्यक्ष पद 2017 से खाली था। वह 4 साल पद पर रहेंगे। परेश ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। 

डीएम ने कराये एसी-पंखे बंद

गाजियाबाद। बिजली की बर्बादी से आहत डीएम ने एसी पंखे बंद करा दिए। गाजियाबाद की डीएम अजय शंकर पांडे ने अनोखी नजीर पेश की है व् अपने कार्यालय में बिजली का दुरुपयोग देख डीएम इतने आहत हुए कि उन्होंने कार्यालय की सभी लाइट पंखे एसी बंद करा दिए और गर्मी में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उनके आने से पहले दफ्तर की लाइट और पंखे ऑन ना किए जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकारी धन की बर्बादी है। यदि खाली कार्यालय में बिजली का दुरुपयोग पाया गया तो अर्थदंड लगाकर बिजली की वसूली की जाएगी। 

भगवान की प्रेरणा

एक न्यायाधीश बड़ा ही धार्मिक स्वभाव का था। एक बार एक चोर उसके न्यायालय में लाया गया। उसे लगा कि न्यायाधीश के सम्मुख धार्मिक बातें करने से उसे सजा नहीं होगी। अतः हाजिर होने पर वह कहने लगा जज साहब, आप जैसे साधु वृत्ति के व्यक्ति के सामने उपस्थित होकर मुझे बड़ा आनंद आ रहा है। मैंने चोरी कोई अपने वश होकर नहीं कि मुझे ऐसी प्रभु प्रेरणा ही हुई कि चोरी करूं। अतः मैंने चोरी की। इसमें मेरे हाथों का दोष नहीं। तर्क सुनकर कचहरी वाले विस्मित से रह गए, सोचने लगे कि देखें ऐसे में न्यायाधीश अब कैसा दृष्टिकोण अपनाते हैं। इस पर न्यायाधीश ने फैसला सुनाया चोर का कथन  पूर्णत मान्य है जिस भगवान ने उसे चोरी करने की प्रेरणा दी, उसी भगवान की प्रेरणा से मैं इस चोर को दंड देता हूं। 

आकर्षण

एक लड़के ने एक धनवान व्यक्ति को देखकर धनवान बनने का निश्चय किया। वह कई दिनों तक कमाई करने में लगा रहा और कुछ पैसे भी कमा लिए। इसी बीच उसकी भेंट एक विद्वान से हुई तो उसने विद्वान बनने का निश्चय किया और कमाना छोड़ कर पढ़ने में लग गया। थोड़े दिन गंभीरता से अध्ययन किया होगा कि उसकी मुलाकात एक  संगीतज्ञ से हो गई। उसे संगीत में अधिक आकर्षण दिखाई दिया तो उसने पढ़ाई छोड़ कर संगीत सीखना शुरू कर दिया। काफी उम्र बीत गई ना वह धनवान बन सका और ना ही संगीतज्ञ या विद्वान, अब उसे बहुत दुख हुआ। 1 दिन उसकी  भेंट एक महात्मा से हुई उसने अपने दुख का कारण उनको बताया, तो वे उसे समझाते हुए बोले बेटा इस दुनिया में आकर्षण बिखरे पड़े हैं जहां जाओगे वहां आकर्षण का कोई ना कोई कारण दिखाई पड़ेगा। अनेक जगह भटकने के स्थान पर कोई एक निश्चय है कर लो और फिर जीते जी उस पर अमल करते रहो तो तुम्हारी उन्नति अवश्य होगी। बार-बार रुचि बदलने से कोई उन्नति नहीं कर पाओगे। युवक उनके कहे का अर्थ समझ गया और एक उद्देश्य को निश्चित कर उसी को प्राप्त करने में जुट गया। 

मधुमक्खी और तितली

मधुमक्खी और तितली एक ही पेड़ पर निवास किया करती थी। अक्सर वाटिका में फूलों के पास ही दोनों मिल जाती। एक दूसरे की कुशल पूछती और अपने काम पर लग जाती है। बरसात आ गई लगातार बारिश होने लगी थी, तितली उदास बैठी थी मधुमक्खी ने पूछा बहन क्या बात है ऐसे सुंदर मौसम में उदासी कैसी। तितली बोली मौसम की सुंदरता से पेट की भूख अधिक प्रभावित कर रही है। बरसात के कारण कहीं भोजन लेने जा नहीं सकती, इसलिए परेशान हु, मधुमक्खी बोली बहन ऐसे समय के लिए कुछ बचत क्यों नहीं की। कल की बात ना सोचने वाली यूं ही परेशान होते हैं। ऐसा समझा कर मधुमक्खी ने संचित कोष में से तितली की भी भूख शांत की। 

बुद्धिमत्ता

एक बार की बात है, सम्राट अकबर ने अपने दरबारियों की बुद्धि परखने के लिए एक चादर मंगवाई, जो उनकी लंबाई से छोटी थी। सभी से ऐसा प्रश्न पूछा जा रहा था कि बिना चादर को घटाएं बढ़ाएं, उनका शरीर कैसे ढक जाए, दरबारियों में से किसी से भी उतर न बन पड़ा।  तो बीरबल ने जवाब दिया हजूर अपने पैर मोड़े, तो मजे से उसी चादर में तन ढक कर सोए। यह बुद्धिमानी की बात सुनकर सम्राट सहित सभी दरबारी गणों ने उनकी बुद्धिमत्ता को खूब  सराहा। वास्तव में साधनों को बढ़ाएं बिना भी आवश्यकताएं कम करके गुजर हो सकती है। 

संस्कार !

वंश परंपरा बनाएं रखने के लिए व्यास जी ने गांधारी तथा कुंती दोनों को वर मांगने के लिए कहा। गांधारी ने 100 पराक्रमी पुत्र मांगे। किंतु कुंती ने पांच वीर और संस्कारी पुत्र मांगे। इतिहास साक्षी है कि सौ पुत्रों का पालन करने में समर्थ गांधारी, उनमे संस्कार ना बैठा सकी। निर्वाह के लिए परेशान रहकर भी कुंती पांच पुत्रों को संस्कार देने में सफल रही। गांधारी के सौ पुत्र मारे गए किंतु कुंती के पांच पुत्रों का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। 

क्या सोने में निवेश करना अब भी आकर्षक विकल्प है?

चित्र
सोने में ग्रोथ साइकिल में होती है। 2008 से 2013 की साइकिल हो या 2018 से अब तक की साइकिल। सोने के रेट्स अचानक नहीं बढ़े हैं। सितंबर 2018 से इसमें तेजी आने लगी थी। यदि आप 2008 से 2013 तक की अवधि को समझेंगे तो पाएंगे कि आज की स्थिति बहुत ज्यादा अलग नहीं है। ब्याज दरें कम हुई थी। मंदी का खतरा था, इसलिए सरकारों ने स्टिमुलस पैकेज घोषित किए थे। जियो-पॉलिटिकल टेंशन उस समय यूएस, ईरान और मिडिल ईस्ट में थे, आज भारत-चीन, अमेरिका-चीन और अमेरिका-ईरान में दिख रहे हैं। यह सब सोने के लिए फेवरेबल है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से इकोनॉमी ठप थी। हमारे यहां तो जीडीपी ही निगेटिव में चली गई। यदि आप निवेशक हैं तो कहां निवेश करना चाहेंगे? आपके सामने दो ही ऑप्शन हैं- इक्विटी और सोना। अगस्त की ही बात करें तो एफआईआई ने भारत में 5,500 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यह बताता है कि भारत से उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं, यदि भारतीयों की मानसिकता समझने की कोशिश करेंगे तो उन्हें सोना ही आकर्षक विकल्प लगता है। हमारे यहां तो सोने में निवेश लोग तभी करते हैं जब इसके दाम बढ़ते हैं। इसका सीधा-सीधा उदाहरण है गोल्ड सोवरिन बॉन...

लुढ़कने के बाद रिकवर कर रहे हैं स्टॉक मार्केट

कोरोनावायरस महामारी की वजह से स्टॉक मार्केट्स में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबरते नजर आ रहे हैं। दुनियाभर के ज्यादातर स्टॉक मार्केट फरवरी यानी कोरोनावायरस से पहले के दौर में आ चुके हैं, वहीं कुछ तेजी से आ रहे हैं। भारत के सेंसेक्स और निफ्टी-50 ही नहीं बल्कि अमेरिका के डाउ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 37% तक की गिरावट के बाद 6 महीने के भीतर ही अब अपने पुराने स्तर पर लौट रहे हैं। दूसरी ओर, सेफ हैवन असेट समझे जाने वाले सोने की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है। सात अगस्त को 56 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचने के बाद सोना लगातार फिसल रहा है। अब तक पांच-छह हजार रुपए तक की गिरावट इसमें आ गई है। लेकिन, एनालिस्ट कह रहे हैं कि सोने की कीमतों में गिरावट का कारण सिर्फ स्टॉक मार्केट में तेजी नहीं है। बल्कि कई अन्य कारण भी हैं। ऐसे में यदि आपको लग रहा है कि स्टॉक मार्केट में तेजी के साथ सोना और सस्ता होगा, तो आपका अंदाजा गलत भी हो सकता है।

चुनाव लड़ने वालों और वोट करने वालों में जागरुकता आएगी- आयोग

आयोग ने कहा कि जहां पर प्रत्याशी और पार्टियों द्वारा उतारे गए कैंडिडेट निर्विरोध जीत रहे हैं, उन्हें भी इसी तरह से क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी देनी होगी। इस संबंध में अब तक जो फॉरमेट और इंस्ट्रक्शन जारी किए गए हैं, उन्हें भी पब्लिश किया गया है। चुनाव आयोग का मानना है कि इस प्रक्रिया से वोटरों, पार्टियों और प्रत्याशियों में जागरुकता फैलेगी। इससे वोटरों को ज्यादा जानकारी के साथ अपनी पसंद का चयन करने का मौका मिलेगा। आयोग ने कहा कि हमारा हमेशा ही इस बार पर जोर रहा है कि चुनावी लोकतंत्र की बेहतरी के लिए नैतिक सख्ती को लागू किया जाए। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

पार्टियों और कैंडिडेट्स को अपने क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी न्यूज पेपर और टीवी पर तीन बार देनी होगी

चुनाव आयोग ने नॉमिनेशन के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है। इसमें पार्टियों और प्रत्याशियों द्वारा उनके आपराधिक रिकॉर्ड की पब्लिसिटी के समय में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक, राजनीतिक दलों को अपने प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी तीन बार न्यूज पेपर और टेलीविजन पर देनी होगी।

नए मरीज पर ट्रायल नहीं कर सकेगा सीरम इंस्टीट्यूट

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोरोना वैक्सीन के फेज-2 और 3 के ट्रायल में किसी नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को डीसीजीआई ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया। अगले आदेश तक ट्रायल के लिए किसी नए मरीज की भर्ती न की जाए। इस नोटिस के जवाब में सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि जब तक वैक्सीन की सुरक्षा की स्थिति साफ नहीं होती है, तब तक किसी नए मरीज पर ट्रायल नहीं किया जाएगा।

24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार मरीज बढ़े, 81 हजार ठीक भी हुए

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 46 लाख 57 हजार 379 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 654 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन में मिले संक्रमितों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले गुरुवार को 96 हजार 760 नए मरीज मिले थे। इस बीच, राहत की बात है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज होने लगी है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 81 हजार 455 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। एक दिन में ठीक होने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 8 सितंबर को 74 हजार 607 लोग ठीक हुए थे। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या अब 36 लाख 21 हजार 438 हो गई है। संक्रमण के चलते अब तक 77 हजार 506 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें 1202 मरीजों की मौत शुक्रवार हो हुई थी। अभी 9 लाख 57 हजार 787 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। ये मरीज या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें करीब 9 हजार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शब्दों में क्या रखा है?

स्वामी विवेकानंद एक सत्संग में भगवान के नाम की महत्वता बता रहे थे कि वहां उपस्थित एक तार्किक ने प्रश्न किया। शब्दों में क्या रखा है और उन्हें रखने से क्या लाभ। विवेकानंद ने उत्तर में उसे कतिपय अपशब्द कहे मूर्ख, जाहिल आदि, इस पर वह तार्किक आग बबूला हो गया और कहा आप सन्यासी के मुंह से ऐसे शब्द शोभा नहीं देते। उन्हें सुनकर मुझे बहुत चोट लगी है इस पर स्वामी जी ने हंसते हुए कहा भाई वह तो शब्द मात्र थे, शब्दों में क्या रखा है। मैंने कोई पत्थर तो नहीं मारा। इससे उसके साथ ही सुनने वालों तक का भी समाधान हो गया। शब्द जब किसी को क्रोध उत्पन्न कर सकते हैं तो जिसके लिए प्रेम शब्द भाव पूर्वक कहे जाएंगे तो उसका अनुग्रह वह क्यों आकर्षित ना करेंगे। 

सर्वोत्तम सौंदर्य

एक गृहस्थ को सर्वोत्तम सौंदर्य की खोज थी, सो वे एक तपस्वी के पास पहुंचे और उनके सम्मुख अपनी जिज्ञासा प्रकट की उन्होंने उत्तर दिया श्रद्धा। श्रद्धा मिट्टी के ढेले को गणेश बना सकती हैं। तपस्वी से समाधान ना हो पाते देख एक भक्तजन के पास पहुंचे और अपना मंतव्य बताया। उन्होंने कहा प्रेम ही सुंदर है, काले कृष्ण गोपियों को प्राण प्रिय लगते थे। इससे समाधान कुछ हुआ, कुछ नहीं हुआ। सोच विचार करते हुए आगे चल पड़े, तो उन्होंने युद्ध भूमि से लौटा शस्त्रों से लदा एक सैनिक मिल गया। तो उससे भी पूछा सौंदर्य कहां हो सकता है, सैनिक का उत्तर था, शांति में। इस तरह जितने मुंह उतनी बातें निराश अपने घर लौटे। 2 दिन की प्रतीक्षा में सभी घरवाले व्याकुल हो रहे थे पहुंचे तो सभी लिपट गए। पुत्री की से आंसू गिर पड़े आत्मीयता का, स्नेह का, गहन श्रद्धा का, सागर सा उमड़ पड़ा। सभी को असाधार शांति का अनुभव हुआ। गृहस्थ ने तीनों समाधान का समन्वय अपने घर ही देखा। उसके मुंह से निकल पड़ा कहां भटक रहा था श्रद्धा, प्रेम और शांति इन तीनों के दर्शन तो अपने ही घर में हो रहे हैं।  यही सबसे श्रेष्ठ एवं सर्वाधिक सौंदर्य पूर्ण कृति है...

एलजी मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव बने यूपी के आईएएस नीतीश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा परिषद एनसीटीआई में सदस्य सचिव नीतीशवर कुमार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने रविवार को उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी। आईएएस अधिकारी कुमार उपराज्यपाल के रेल राज्य मंत्री रहते, उनके ओएसडी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। इससे पूर्व सिन्हा जब गाजीपुर के सांसद थे तब नीतीश कुमार उस दौरान जिले के सीडीओ थे। एलजी सिन्हा वे पद संभालते ही घाटी में अमन बहाली में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। 

कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा की माता जी का निधन

ग्रेटर नोएडा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीसीसी सदस्य जगदीश प्रसाद शर्मा (ऐचछर ग्राम) की माताजी श्रीमती कैलाशवती देवी पत्नी स्वर्गीय श्री रतीराम शर्मा का निधन 9 सितंबर को नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल में हो गया। उनकी अंत्येष्टि 10 सितंबर को 12:30 बजे की गई। 

बिना नंबर की गाडी लेकर घूमते CRPF के अधिकारी

चित्र

सचिन पायलट से मिले नोएडा कांग्रेस के कार्यकर्ता 

नोएडा। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट को उनके जन्मदिन व पार्टी में वापसी करने पर बधाई दी व् जिले की स्थिति को लेकर काफी देर तक चर्चा की। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सचिन पायलट को जिले की सभी गतिविधियों से अवगत कराया और कार्यकर्ताओं के साथ कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। बबली नागर, देवेंद्र भाटी, राजेंद्र अवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

प्राधिकरण में वर्षों से तैनात इंजीनियरों की शासन से शिकायत

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में वर्षों से तैनात इंजीनियरों की शासन से शिकायत करते हुए उन्हें मूल विभाग में भेजने की मांग की गई है। आवास विकास परिषद से इंजीनियर यमुना प्राधिकरण में तैनात है इन्हें 3 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था लेकिन एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें मूल विभाग में नहीं भेजा गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्षों से तैनात इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त है। वहीं स्टाफ की कमी से जूझ रहा यमुना प्राधिकरण उन्हें वापस भेजने की स्थिति में नहीं है, और मजबूरी वश भ्रस्ट अधिकारिओ से ही काम चलना पड़ रहा है। मूल विभाग में वापस भेजने से प्राधिकरण के विकास कार्य ठप हो जाएंगे, प्राधिकरण शासन से स्टाफ की मांग कर चुका है जो अभी पूरी नहीं हुई है 

जिला अस्पताल: लाखों रुपए के बिलों को लेकर विवाद

नोएडा। जिला अस्पताल में 2 महीने में खरीदे गए सामान के लाखों रुपए के बिलों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिला अस्पताल की सीएमएस और कोविड-19 के एमएस में ठन गई है। चिकित्सा अधीक्षक एमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने उनके हस्ताक्षर बगैर खरीदे गए सामान को अनियमितता बताया है। वही एम् एस ने दो टूक कहा कि स्टोर प्रभारी बनना है, तो शासन से अनुमति लेकर। जिला अस्पताल में एयर कंडीशन फ्रिज, साफ सफाई समेत जरूरत के लाखों रुपए के उपकरणों की खरीद जेम पोर्टल से की जाती है। इस खरीद की जिम्मेदारी स्टोर प्रभारी और सीएमएस पर होती है। डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने सीएमएस को पत्र लिखा है कि  कोविड-19 के साथ उनके पास जिला अस्पताल के स्टोर का भी दायित्व है। संज्ञान में आया है कि उनके हस्ताक्षर बिना ही लाखों रुपए का सामान खरीद लिया गया है जो अनियमितता है।

बसपा में शामिल हुए

नोएडा। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में भाजपा और सपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेता बसपा में शामिल हो गए। भाजपा से डॉक्टर विपुल राय, कमल किशोर रावत व अकरम खान। विश्व हिंदू महाशक्ति दल से साबिर तोमर व इरफान तोमर और राष्ट्रीय लोक दल से रमेश पुंडीर के अलावा सपा से मोहम्मद इरफान, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इम्तियाज फुरकान मोहम्मद, शकील मोहम्मद, इरफान जावेद और दानिश भाजपा में शामिल हुए हैं। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा के अलावा जिला सचिव ब्रह्मानंद धीर सिंह गौतम उपाध्यक्ष नरेश उपाध्याय प्रधान सचिन राणा मुखर्जी राजकुमार गुर्जर एडवोकेट संतराम भारती एडवोकेट प्रिंस  तंबर बबलू मौजूद रहे। 

प्रतिनियुक्ति पर तैनात इंजीनियरों को हटाने की मांग

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के इंजीनियर 12 वर्षों बाद भी अपने मूल विभाग में नहीं लौटे हैं, जबकि वह 3 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर आए थे। इतने वर्षों तक प्राधिकरण में जमे रहने की शिकायत शासन से की गई है। ग्रेटर नोएडा निवासी रविंद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त अजय चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,शहरी आवास विकास  मंत्री सुरेश खन्ना व शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव को भी यह शिकायत भेजी है कि आवास विकास विभाग के कई इंजीनियर यमुना प्राधिकरण में 12 वर्षों से जमे हुए हैं, जबकि यह इंजीनियर 3 वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति पर आए थे। नियमानुसार सरकार के एक विभाग से दूसरे विभाग में कोई अधिकारी या कर्मचारी 3 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है। यह प्रतिनियुक्ति अधिकतम 5 वर्ष की हो सकती है।  

योग संस्थान के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र भाटी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय योग संस्थान ग्रेनो के पदाधिकारियों की चुनावी बैठक अल्फा वन के डी ब्लॉक स्थित पार्क में हुई संस्थान के केंद्रीय कार्यालय में चुनाव अधिकारी भूपेंद्र कौर को नियुक्त किया था। चुनाव अधिकारी ने 4 सितंबर को ऑनलाइन बैठक कर आवेदन मांगे थे। इसमें जिलाध्यक्ष के लिए जितेंद्र भाटी जिला मंत्री के लिए सीमा  गुप्ता जिला संगठन मंत्री के लिए राकेश पंडित व क्षेत्र 1 में क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए बृजेश शर्मा क्षेत्रीय मंत्री के लिए ललिता जोशी और क्षेत्र 2 में क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए बलजीत नगर क्षेत्रीय मंत्री के लिए मुकेश शर्मा ने आवेदन किया एक पद पर एक ही आवेदन आने के कारण चुनाव अधिकारी ने  इन सभी को नियुक्त करने की घोषणा की। 

बामसेफ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल

नोएडा .जालौन जिला के  बामसेफ बसपा का संगठन के पूर्व संयोजक आनंद प्रकाश आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए .सेक्टर 63a में रहने वाले आनंद यूपीपीसीएल के पूर्व अधिकारी हैं .सोमवार को आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने प्रतीक चिन्ह टोपी पहना कर पार्टी में स्वागत किया .इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रोफेसर एके सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र चौधरी और अजय कुमार उपस्थित रहे .

युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज

नोएडा। सेक्टर 24 कोतवाली में एक युवती ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोप ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि  युवती एक निजी कंपनी में काम करती है शुक्रवार को वह स्कूटी से सेक्टर 22 पहुंची थी। वहां एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवती के पड़ोस में दिल्ली में रहता है। 

जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारी किसानों से मारपीट

मेरठ। 4 वर्षों से  पांचली खुदाई में डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के लिए जमीन पर किसानों से कब्जा लेने का मामला प्रशासन सुलझा नहीं सका है सोमवार को भी एसडीएम सदर संदीप के नेतृत्व में अमला कांचली खुद पहुंचा यहां एक बार फिर किसानों और प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। समस्या निस्तारण के बिना ही अधिकारियों को लौटना पड़ा वर्ष 2017 में पांचली खुर्द निवासी धर्म दत्त और ओमप्रकाश गुप्ता के खसरा नंबर 166 169 334 335 में जमीन का मामला चल रहा है। किसानों का कहना है कि रेलवे ने हमें मुआवजा देने के लिए खाते खुलवाए थे लेकिन प्रशासन और भूमाफिया में हमारी जमीन का मुआवजा ले लिया इस मामले को लेकर किसान हाई कोर्ट जा चुके हैं। 

13 शहरों में कंप्रेस्ड  बायोगैस प्लांट लगाने का प्रस्ताव

लखनऊ। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कंप्रेस्ड बायोगैस सीबीजी प्लांट स्थापित करने की योजना पर कार्यवाही शुरू हो गई है केंद्र ने देश में 5000 प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है पहले चरण में नोएडा गाजियाबाद मेरठ व सहारनपुर समेत यूपी के 13 शहरों में पीपीपी मॉडल पर यह प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसी से शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे केंद्र के सर्वे में पता चला था कि यूपी के 13 शहरों में रोजाना 200 टन से अधिक शहरी व औद्योगिक कचरा व बायोमास निकलता है। इन्हीं शहरों में शतक योजना के तहत कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित करने की योजना है केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन  के लिए इंडियन आयल कॉरपोरेशन विश्व बैंक  एडीबी एसबीआई से विचार कर रही है इसमें डेवलपर को तकनीकी व वित्तीय सहयोग जैसी व्यवस्था पर निर्णय होना है प्लांट लगने से शहरों में कूड़े की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर अंकुश लगेगा साथ ही कूड़ा कमाई का जरिया बन जाएगा। 

आईएएस अधिकारियों के संगठन ने बदला नाम

नई दिल्ली। आईएएस अधिकारियों के संगठन ने औपनिवेशिक काल के नाम को बदल दिया गया। इंडियन सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज सेंट्रल एसोसिएशन का नाम अब आईएएस एसोसिएशन होगा। एसोसिएशन अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा शनिवार को एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में नए नाम को सर्व सम्मानित से मंजूरी दी गई। 

प्रोफेसर केजी सुरेश मखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति नियुक्त

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान में प्रोफेसर के जी सुरेश को मखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल का कुलपति नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 4 वर्ष का होगा वह भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक थे। स्पेशल केजी सुरेश अभी देहरादून के यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के स्कूल ऑफ मॉडल मीडिया के डीन है। 

अभिनेत्री रागिनी की हिरासत बढ़ी

बेंगलुरु मादक पदार्थ मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी की हिरासत को सोमवार को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय अपराध शाखा सीसीबी ने बताया कि रागिनी को अदालत में पेश किया गया, इसके बाद सीसी बी के अनुरोध पर कोर्ट ने रागिनी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

advt

चित्र

advt

चित्र

advt

चित्र

विद्युत विभाग 'विजिलेंस जांच' के नाम पर उगाही

नोएडा| नोएडा स्थित विद्युत विजिलेंस विभाग दिवाली से काफी पहले डी एक्टिव हो गया और हर फैक्ट्री में जा जाकर चेकिंग कर रहा है। आमतौर पर दिवाली से 15 दिन पहले विजिलेंस विभाग उद्योगों की चेकिंग अपनी दिवाली मनाने के लिए चेकिंग करता था, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से पहली विभाग के अधिकारियों की जेब खाली है इसलिए कुछ जल्दी ही 'एक्टिवनेस' आ गई। गौरतलब है कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत उद्योगों की नई परिभाषा विजिलेंस विभाग गढ़ रहा है और सभी को डराया जा रहा है कि आपका उद्योग इंडस्ट्री में जगह वाणिज्यिक विद्युत उपयोग है और जबरदस्ती सेक्टर 19 स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय पर उद्यमियों को बुलाया जाता है और कार्यवाही के नाम पर उगाही की जा रही है विभाग के आला अधिकारियों के ही इशारे पर यह उगाही का धंधा चलाया जा रहा है। 

सेक्टर 112 में सप्लाई का पानी ना आने की शिकायत सीईओ से की

नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि सेक्टर 112 में जिन निवासियों ने जल /सीवर का कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हें पिछले छह माह से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही, जबकि प्राधिकरण मासिक पानी के शुल्क ले रहा है। अधिकारियों से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया जो समझ से परे था। 

दनकौर में दो दुकानों में लगी आग

ग्रेटर नोएडा। दनकौर में बिजली उपकरणों की दुकान में शुक्रवार देर रात आग लग गई, दमकल कर्मियों ने लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के पीछे स्थित मेडिकल स्टोर में भी आग लग गई। एस एस ओ राम कृपाल सिंह ने बताया कि कृष्णा अस्पताल के पास ललित कुमार की ऐसी मरम्मत करने और बिजली उपकरण बेचने की दुकान है। रात 11:00 बजे अचानक आग लगी गई सूचना पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया हालांकि तब तक टीटू ने मेडिकल स्टोर का भी कुछ सामान जल गया था। दोनों दुकानें बंद थी शॉर्ट सर्किट की आग लगने की आशंका है। वही आगजनी की सोशल मीडिया पर पुलिस को लोगों के फंसे होने की सूचना दी गई। लेकिन पुलिस और दमकल अधिकारियों ने इससे इनकार किया है। 

साइबर ठगों ने 3 लोगों के खातों से उड़ाए 2.60 लाख

नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते व उनके दो क्रेडिट कार्ड से भी एक साथ ₹200000 निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 21 निवासी का सेक्टर 18 स्थित एक निजी बैंक में खाता है और उसी बैंक के दो क्रेडिट कार्ड है। पीड़ित का आरोप है कि साइबर ठगों ने बैंक से खाते और क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी करके 1 अप्रैल से 19 मई के बीच ₹200000 निकाल लिए। उनका दावा है कि उनके पास इस बारे में मैसेज या कॉल नहीं आई। उन्होंने बैंक के अधिकारी कर्मचारियों पर ही डिटेल चोरी करने का आरोप लगाया है।  

रेरा के आदेशों का पालन कराया जायेगा, तहसीलदार तक नहीं मानते निर्देशों को

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश रेरा आदेश तो दे देता है लेकिन उसपर जिले के अधिकारी अमल नहीं करते।  न जिलाधिकारी न तहसीलदार, रेरा के द्वारा निर्देशों का कभी अनुपालन नहीं हुआ।  नोएडा दर्पण ने इस सम्बंद में तीन महीने पहले रिपोर्ट्स छापी थी कि जिला प्रशाशन बिल्डरों से पैसा खा लेता है और रेरा के आदेशों को दरकिनारे रख देता है। व् लिखा रेरा से निवेशकों का कोई भला नहीं होगा इसलिए इसे बंद कर देना चाहिए।  जब अधिकारी खुद ही निर्देशों का अनुपालन नहीं करवानेगे तो रेरा स्थापित करने का कोई फायदा नहीं होगा। सरकार को या आला अधिकारिओ को इस सम्बंद में जांच करनी चाहिए कि रेरा ने कितने निर्देश जारी किये और जिला प्रसाशन ने कितनो का अनुपालन किया और अगर नहीं किया तो क्या कारण थे।  साथ ही इस दोरान इनकी खातों की भी जांच होनी चाहिए ताकि भरस्टचारी अधिकारिओ के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सके। देखा जाये तो रेरा पूरी तरह फ़ैल साबित हुआ है, कारन कुछ भी हो ?  बरहाल रेरा के आदेशों का पालन कराया जायेगा करने के लिए बनाई रणनीति ग्रेटर नोएडा ग्रेनो में 4 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था, शुक्रवार को रेरा चेयरमैन र...

झांसा देकर किशोरी से बनाए संबंध, मुकदमा दर्ज

नोएडा। सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी से संबंध बनाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी और पड़ोस में रहने वाले युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए। जब किशोरी गर्भवती हो गई तो परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस पर नितिन कुमार मिश्रा, उसके फूफा बृजेंद्र तिवारी भाई अतुल और सचिन ने बालिक होने पर किशोरी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा, इस बात पर पीड़ित परिवार मान गया, वही 2 दिन पहले आरोपी युवक अपने परिवार के साथ फरार हो गया। 

दो शॉपिंग प्लाजा पर जुर्माना लगाया

ग्रेटर नोएडा। कूड़े का निस्तारण खुद ना करने पर प्राधिकरण ने दो शॉपिंग प्लाजा पर जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने रिलायंस और बीटा प्लाजा पर 21500 और बीटा प्लाजा में ही अशोक कुमार के शोरूम पर ₹5000 का जुर्माना लगाया है। दोनों खुले में कूड़ा डाल रहे थे। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक वैभव नागर की अगुवाई में टीम ने यह कार्यवाही की इन दोनों के संचालकों से कहा गया है कि वे कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था जल्दी करें इसके लिए कैंपस मैं मशीन लगानी होगी, ऐसा न करने पर अगली बार जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाएगी। 

advt

चित्र

advt

चित्र