सेक्टर 62 में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली

नोएडा।  कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में शनिवार रात हुए पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए व मौके से पकड़े गए, जबकि इनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपितो की पहचान सोनू उर्फ करोरी निवासी खजूरी कट विजयनगर व युसूफ निवासी प्रताप विहार विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपितो के पास से दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, एक बैग जिसमें रखे 16 मोबाइल फोन, काफी मात्रा में ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। कोतवाली सेक्टर 58 प्रभारी शावेज खान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित शातिर लुटेरे हैं व चोरी की वारदात को भी अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ पहले से करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। नोएडा व गाजियाबाद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस के अनुसार शनिवार रात पुलिस टीम सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया की पिछले कुछ समय से केवल बदमाशों ही गोलीबारी में घायल हो रहे है, पुलिस की कर्यशैली से ऐसा लग रहा है कि उन्हें मालूम होता है कि बदमाश यहां से गुजरने वाले है और वो उनके इंतज़ार में घात लगाकर बैठ जाते है और जैसे ही बदमाश आते है उनके पैर में गोली मारकर घायल कर मुठभेड़ देखा दी जाती है, जबकि मुठभेड़ में दोनों ही पक्छो को चोटे आती है, शहर के लोगो को व् सभी प्रशासन के अधिकारिओ को ये मुठभेड़े संदिग्ध लगती है, लेकिन घायल होने वाले अपराधी होते है इसलिए वो भी चुप हो जाते है।  उन्हें भी शंका रहती है कि किसी दिन अपरिधियो या फिर गुड वर्क के चककर में पुलिस किसी मासूम का एनकाउंटर न कर दे।  



इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिध वहां से निकले। पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी वह घायल हुए व मौके से पकड़े गए। जबकि इनका 1 साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाशों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इन पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर फरार आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता