नोएडा में पत्रकारिता के जनक रमेश चंद्र शर्मा का स्वर्गवास
नोएडा में पत्रकारिता जगत के भीस्मपिता कहे जाने वाले श्री रमेश चन्दर शर्मा का 19 अगस्त की सुबह ८:४५ पर निधन हो गया। खबर मिलते ही नोएडा के अधिकारी, समाजसेवी और तमाम नेता उनके घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए, उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर दोपहर १:०० बजे किया गया।
नोएडा के सबसे पहले पत्रकार रमेश चन्दर शर्मा अन्य समाज ने 1981 में नोएडा का सबसे पहला समाचार पत्र नोएडा दर्पण की शुरुवात की थी। स्वर्गीय शर्मा जी इसके अलावा कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता भी थे व् कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे। इसके अलावा नोएडा उद्यमी परिषद् व् फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के भी अध्यक्ष रहे। श्री शर्मा जी ने अपने करियर की शुरवात अध्यापक के रूप में की, हरौला ग्राम के मूलत निवासी रमेश जी नोएडा शहर में लोगो के मन में बसे थे।
टिप्पणियाँ