डासना जेल: ₹300 किलो का मटर पनीर 500 का हुआ
भाजपा कार्यकाल के दौरान डासना जेल में मटर पनीर की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है, यह कहना है यादव सिंह ग्रुप के एक इंजीनियर का जो हाल ही में डासना जेल की शुभ यात्रा कर अभी जमानत पर लौटे हैं।
भाजपा कार्यकाल और मोदी को जमकर कोसा के बाद इन महोदय का अपना ही अलाप शुरू हो गया। पहले तो यादव सिंह के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया और अब जब गिरफ्तार कर जेल में जेल की यात्रा करनी पड़ी तो ऐसे अपने जेल के अनुभव को लोगों को बता रहे हैं जैसे भगवान कृष्ण गीता उपदेश दे रहे हो, शर्म आने की बजाय नोएडा के तमाम इंजीनियर अभी भी सड़कों पर सीना तान कर घूमते हैं जैसे बहुत बड़ी देशभक्ति का कार्य करते हुए डासना जेल में बंद रहे हो।
समाज व देश के लिए धब्बा इन लोगों ने जनता के पैसे को जमकर लूटा था और ऐश कर रहे थे, अब पकड़े गए तो सरकार बुरी है। मौजूदा लोग भी पूरी तरह से मज्जे लेते हुए कहने लगे कि यादव सिंह जैसे लोगों को तो भारत रत्न दिया जाना चाहिए था।
टिप्पणियाँ