आईपीएस अधिकारी के घर से 3 लाख की शराब चोरी
- बदनामी के डर से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवा सकते
- सवाल उठेगा 3लाख की शराब आई कहां से
नोएडा। नित नये कारनामों के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आला अधिकारी के घर से ₹300000 से ज्यादा की विदेशी ब्रांड की शराब चोरी हो गई। जिले के बाहर तैनात आईपीएस महोदय पिछले कुछ समय से मुफ्त की शराब इक्कठी कर रहे थे, जिस पर चोरों ने धावा बोल दिया। आलम यह है कि ना तो इस चोरी की ही रिपोर्ट चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हो और ना ही अपना दुखड़ा किसी के सामने सुना सकते हैं क्योंकि इतनी मात्रा में शराब रखने का ना तो लाइसेंस उनके पास होगा और ना ही यह बता सकते कि बोतले उन्हें उनके चाहने वालों ने मुफ्त में भेंट की थी। उल्टा कार्य उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए जाए।
टिप्पणियाँ