राज्य में बुधवार दोपहर तक 749 मरीज मिले
बिहार: राज्य में बुधवार दोपहर तक 749 मरीज मिले। सिर्फ पटना जिले में 235 मामले सामने आए। इनमें ज्यादातर पटना सिटी इलाके के हैं। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1349 हो गई है। वहीं, 13 मरीज दम तोड़ चुके हैं। उधर, बेगुसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36 और सीवान में 20 लोगों को संक्रमित होने की जानकारी मिली।
टिप्पणियाँ