इंदौर में 7 दिनों में 13 लाख 74 हजार से अधिक लाेगों का हो चुका है सर्वे
इंदौर. किल कोरोना अभियान के तहत 7 दिनों में 13 लाख 74 हजार 691 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। अभियान के तहत 2831 सर्वे दलों द्वारा 2 लाख 96 हजार 595 घरों में दस्तक दी गई। अब तक कुल 2336 संदिग्धों की पहचान की गई है। किल कोरोना अभियान के तहत डेंगू के 6, मलेरिया के 335, कोविड-19 के 1691 व अन्य बीमारियों के 304 संदिग्ध मिले है। 15 जुलाई तक चलते वाले इस अभियान के तहत सर्वे दल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोविड-19, मलेरिया तथा डेंगू से संबंधित सर्वेक्षण कर रहे है। सर्वे के दौरान सामने आ रहे मलेरिया के संदिग्धों का मौके पर ही टेस्ट कर आवश्यक चिकित्सकीय परमर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सर्वे के लिए पायजट टीम तथा सर्विलेंस टीम बनाई गई है। पायलट टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। सार्थक एप पर संबंधित आंकड़े दर्ज होने के बाद एएनएम, डॉक्टर, रैपिड रिस्पांस टीम स्क्रीनिंग तथा उपचार करती है।
टिप्पणियाँ