बिहार में सोमवार को 280 नए मरीज मिले
बिहार में सोमवार को 280 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार के पार कर गया। बिहार में कुल मरीजों की संख्या 12140 हो गई है। 7 मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को सबसे ज्यादा पटना में 55 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या के मामले में पटना टॉप पर पहुंच गया है। पटना में मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है। भू अर्जन कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भूअर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है। दूसरी ओर 24 घंटे में और 249 ठीक हुए हैं। अब तक 9014 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3028 हो गई है।
टिप्पणियाँ