अब पांचों दिन खुलेगा बाजार, ऑड- इवन बंद
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब पांच दिन बाजारों को खोलने और सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। हालांकि इस आदेश से पहले जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों को खोलने के लिए जिलाधिकारी ने ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू कर रखी थी, जिससे बाजार में आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें दूसरे दिन खोली जा रही थीं। इसके अलावा प्रतिदिन एक बाजार में साप्ताहिक बंदी का भी निर्धारण किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के फैसले के बाद यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गई है।
टिप्पणियाँ