11 केवी लाइन की 2.29 किमी लाइन चोरी हो गई
नोएडा : सेक्टर-132 में बिजली निगम की 11 केवी लाइन की 2.29 किमी लाइन चोरी हो गई। बिजली निगम को इसकी जानकारी तब हुई, जब सेक्टर-108 बिजलीघर से एक फीडर की लाइन जोड़ने के लिए पेट्रोलिंग की गई। लाइनमैन ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद जेई ने चोरी की एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान सेक्टर-108 (पुराना) बिजलीघर से सेक्टर-132 स्थित एक स्वतंत्र फीडर को बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। कुछ दिनों बाद लाइन को बंद कर दिया गया था। पिछले दिनों इसे फिर से चालू करने के लिए लाइनमैन द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग कराई गई। पेट्रोलिग के दौरान फीडर से जुड़ी लाइन के 17 खंभों के बीच 11 केवी लाइन की 2295 मीटर तार चोरी हो गए।
टिप्पणियाँ