शिवपाल ने नौकरशाही को कटघरे में खड़ा किया, मोदी-योगी की सराहना की
शिवपाल यादव ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए उठाए गए एहतियाती कदम को लेकर पीएम मोदी व सीएम योगी के कामों की सराहना की। लेकिन, नौकरशाही को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि, अफसरों ने जनप्रतिनिधियों से समन्वय पर जोर न देकर उन्हें ही घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। अगर उनके अनुभवों को लाभ उठाते तो जो तस्वीर देखने को मिली व न मिलती। कड़ी धूप में भूखे पेट पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए आवागमन साधन व पानी-भोजन उपलब्ध कराने में विफल रहे।
श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में अपनी जान दे रहा है। प्रशानिक इंतजाम व उपेक्षा का नतीजा रहा कि उत्तर प्रदेश में केवल 15 दिनों में कोरोना से अधिक मजदूरों ने सड़कों पर जान गंवाना पड़ा। हालांकि, कठिन परिस्थितियों में देश के पीएम मोदी व प्रदेश के सीएम योगी द्वारा हर संभव व जरूरी कदम उठाए जा रहे, वह सराहनीय हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर श्रमिक-कामगार कल्याण आयोग का गठन एक सराहनीय पहल है।
टिप्पणियाँ