रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये रात्रि कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अब रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। मीडिया सेल के अनुसार 17 जून को मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दिये निर्देश के अनुक्रम में गौतमबुद्धनगर में रात्रि कर्फ्यू का समय रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। सभी संबंधित पुलिसकर्मी को इसका पालन कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं आम लोगों से आग्रह किया गया है कि लोग खुद भी इसका पालन करें।
टिप्पणियाँ