राजस्थान: संक्रमितो का आंकड़ा 12,186 पहुंच, अब तक संक्रमण से 275 की जान गयी
राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के 118 मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में 2-2, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 186 पहुंच गया। वहीं, पिछले 12 घंटे में राज्य में संक्रमण से 3 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मरीज की जान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से जाने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 275 पर पहुंच गया।
टिप्पणियाँ