पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ संक्रमित
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने गुरुवार को संक्रमण की पुष्टि की है। कैंसर की जंग जीत चुके 69 साल के शरीफ घर में ही क्वारैंटाइनन हैं। जियो न्यूज से बातचीत में पीएमएल-एन प्रतिनिधि अता तरार ने कहा कि मामूली लक्षण नजर आने के बाद शरीफ ने जांच कराई थी। 10 जून को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई।
टिप्पणियाँ