पलवल: जमीनी विवाद के चलते किसान की गोली मारकर हत्या
पलवल के औरंगाबाद गांव में एक 39 वर्षीय किसान की गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक किसान को दो गोली लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला जमीनी विवाद का है।
पुलिस के अनुसार औरंगाबाद गांव निवासी योगेश ने बताया कि उसका भाई सतीश शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार होकर खेतों से घर आ रहा था। लेकिन सतीश जब मानपुर मोड़ पर घर के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद गांव के ही निवासी भगत सिंह व उसके दो अन्य साथियों ने सतीश की गोली मारकर हत्या कर दी।
टिप्पणियाँ