पाकिस्तान: 1.19 लाख से ज्यादा केस
पाकिस्तान में 24 घंटे में संक्रमण के 5834 मामले मिले हैं। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार ने यहां लॉकडाउन खत्म कर दिया है। इसके बाद यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 1.22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2394 मौतें हो चुकी हैं। यहां सिंध और पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामले बढ़ते देख डब्ल्यूएचओ ने यहां फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ