कोविड-19 का मतलब इसमें 19 प्वाइंट: पाकिस्तानी मंत्री
पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री जरताज गुल ने कोविड-19 की एक अलग ही परिभाषा दे दी है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘कोविड-19 का मतलब इसमें 19 पॉइंट होते हैं, जो किसी भी मुल्क में किसी भी तरीके से अप्लाई हो सकता है और अपनी इम्यूनिटी को डेवलप करें।’’ जरताज का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनकी समझ की खिल्ली उड़ा रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने लिखा- यह जमीन हिला देने वाली खोज है।
टिप्पणियाँ