होमगार्ड वेतन घोटाला: पुलिस मालखाने से चोरी हुए मोबाइल
नोएडा। होमगार्ड वेतन घोटाले के मामले में जेल गए प्लाटून कमांडरों में से तीन के मोबाइल पुलिस मालखाने से गायब हो गए हैं। हैरानी की बात है कि गिरफ्तारी के दौरान जमा तलाशी में प्लाटून कमांडरों के मोबाइल जमा करवाए गए, लेकिन लिखा पढ़ी में नहीं लाए गए। अब उनके जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मोबाइल कोतवाली से गायब हो गए हैं।
मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर प्लाटून कमांडरों ने मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली पुलिस से की है। आरोप लगाया है कि साजिश के तहत मोबाइल गायब किए गए हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि मोबाइल जब जमा किए गए थे तो थाने का मुंशी कोई और था और अब कोई और है। बता दें कि बीते साल होमगार्ड की ड्यूटी का फर्जी मस्टर रोल तैयार कर भुगतान हड़पने की शिकायत प्लाटून कमांडर राजीव कुमार ने पुलिस अधिकारियों से की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और बात सही पाई गई। फर्जी मस्टर रोल तैयार कर पचास फीसद से अधिक फर्जी ड्यूटी जांच में पकड़ी गई थी। गौरतलब है कि यह पहला वाकया नहीं है जिसमे मालखाने से चोरी की खबर है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चूका है लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
टिप्पणियाँ