हरियाणा में 9743 केस, 525 नए केस आए

प्रदेश में कोरोना संक्रमण ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इतनी की तेजी से कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शुक्रवार को रिकवरी रेट 50 फीसद पर पहुंच गया। मगर 10 जिंदगियों की सांसें कोरोना से थम गई और 63 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 44 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे सांस ले रहे हैं तो वेंटीलेटर पर 19 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। 


पिछले 24 घंटों में 525 नए मामलों से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 9743 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 333 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4889 पर पहुंच गई है। जबकि फरीदाबाद में 5, गुड़गांव में 3, सोनीपत व भिवानी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। 


21 जिलों में सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद में 161, गुड़गांव में 145, सोनीपत में 36, महेंद्रगढ़ में 32, अंबाला में 26, रोहतक में 20, भिवानी में 18, पलवल में 17, पंचकूला में 13, नूंह में 12, झज्जर, पानीपत व चरखी-दादरी में 7-7, करनाल व हिसार में 6-6, कुरुक्षेत्र में 3, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी व कैथल में 2-2 तथा जींद में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही गुड़गांव में 122, फरीदाबाद में 87, चरखी-दादरी 36, अंबाला में 33, पलवल में 17, पंचकूला में 8, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 7-7, भिवानी में 5, नूंह व सिरसा में 3-3, हिसार मंा 2, पानीपत, जींद व महेंद्रगढ़ में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता