देश में अब तक 3.21 लाख केस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 642 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए मरीज सामने आए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 20 हजार बेड जोड़ने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नर्सिंग होम, होटल और बैंक्वेट हॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि होटल और बैंक्वेट हॉल में करीब 15 हजार बेड बनाए जाएंगे। वहीं, 5 हजार बेड 10 से 49 बेड वाले नर्सिंग होम में तैयार किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ