ब्राजील: एक दिन में 1269 लोगों की मौत
लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना 32,188 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या 9 लाख 55 हजार 377 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मृतकों की संख्या 46,510 पहुंच गई है। एक दिन पहले यहां 34,918 मामले सामने आए थे और 1282 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका के बाद ब्राजील संक्रमण और मौतों के मामले में दूसरा सबसे संक्रमित देश है।
टिप्पणियाँ