अगर मैं राष्ट्रपति चुनाव में हार गया तो देश के लिए बहुत बुरा होगा: ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वह चुनाव हार गए तो आसानी से ऑफिस छोड़ देंगे। इससे पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा था कि ट्रम्प चुनाव में धांधली करा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर ट्रम्प हार भी गए तो आसानी से ऑफिस नहीं छोड़ेंगे। इन आरोपों को अब ट्रम्प ने खारिज किया है।
ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज से बातचीत करते हुए कहा- अगर मैं नहीं जीतता तो मतलब नहीं जीता। तो मैं आगे बढ़ूंगा और दूसरी चीजें करूंगा। अगर मैं चुनाव हारा तो यह देश के लिए बहुत बुरा होगा। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की टक्कर डेमोक्रेटिक जो बिडेन से है।
कोरोनावायरस के कारण अमेरिका के चुनावों में मेल-इन बैलेट (ईमेल या लेटर पोस्ट कर वोटिंग) की मांग हो रही है। ट्रम्प ने मेल-इन बैलट को एक धोखा बताया। उन्होंने ट्वीट किया था कि डेमोक्रेट्स 2020 के चुनावों में धोखेबाजी करना चाहते हैं। ट्रम्प कोरोना महामारी के बावजूद मेल-इन बैलेट के खिलाफ हैं।
टिप्पणियाँ