सादगी के साथ दूल्हे ने दुल्हन के गले में डाली वरमाला
क्वारैंटाइन स्वजन बने बाराती
औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बना एक शेल्टर होम शादी के सात फेरों का गवाह बना। यहां बेहद सादगी माहौल में दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। क्वारैंटाइन स्वजन बाराती थे। एसडीएम व अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़ को उपहार देकर विदाई दी। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले बाबूराम ने अपनी बेटी राधा का विवाह औरैया जिले के सिकरोड़ी गांव निवासी संतोष कुमार के बेटे श्रीकांत के साथ तय किया था। मार्च में बाबूराम अपने परिवार के साथ झंडा चढ़ने गांव शाहपुर बेटी आए थे। इसी बीच 25 मार्च को लॉकडाउन हो गया। जिससे वह दिल्ली नहीं जा सके। जब यह बात प्रशासन को पता चली तो उन्हें अजीतमल में विद्यादीप पब्लिक स्कूल में बने क्वारैंटाइन सेंटर में रख दिया गया। इसी बीच शादी की तारीख भी नजदीक आ गई।
दोनों के परिजनों ने शेल्टर होम में ही शादी करने का फैसला लिया। इस पर उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को शादी करने की अनुमति प्रदान की। मंगलवार रात शेल्टर होम में शादी का आयोजन किया गया और विद्यालय प्रबंधक सुधीर गुप्ता की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शादी संपन्न हुई। एसडीएम रमेश यादव व अन्य ने नवदंपत्ति को उपहार देकर विदाई दी।
टिप्पणियाँ