राजस्थान: यहां गुरुवार को संक्रमण के 131 मामले सामने आए
यहां गुरुवार को संक्रमण के 131 मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, जयपुर में 7, नागौर में 5, दौसा में 4, जबकि अजमेर में 1 मरीज मिला। राज्य में आ 4 संक्रमित ठीक हुए और 4 की मौत हुई। राज्य के सभी 33 जिलों तक पहुंच गया। आखिरी बचे बूंदी जिले में भी बुधवार रात को पहली संक्रमित मरीज मिली।
टिप्पणियाँ