प्रोटोकॉल में मुख्य सचिव से ऊपर हैं एमएलए: गृह मंत्री विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अफसरों को चेतावनी दी है कि उन्हें विधायकों की बात सुननी ही पड़ेगी। उनका कहना था कि प्रोटोकॉल में विधायक मुख्य सचिव से भी ऊपर है। दरअसल, हरियाणा के विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के सामने शिकायत की थी कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं। इस पर स्पीकर ने उन्हें लिखित शिकायत करने के लिए कहा था।
विज ने मामले में विधायकों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा यह मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है। विज ने स्वीकार किया कि विधायकों द्वारा बुलाई जाने वाली बैठकों से अधिकारी नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उनकी सुनवाई करनी चाहिए। अगर विधायक मुख्यमंत्री को बताएंगे तो इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा कि प्रोटोकॉल में विधायक मुख्य सचिव से ऊपर हैं ,यह अफसरों को बता दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी द्वारा इस मुद्दे पर विधानसभा में बिल लाए जाने के दावों को खारिज करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। विधायकों को उचित मान-सम्मान मिलेगा।
टिप्पणियाँ