नोएडा: कंटोनमेंट जोन के बाहर खुले बाजार
नोएडा में लंबे लॉकडाउन के बीच लोगों को अब राहत मिलने वाली है। घंटो मंथन के बाद आखिरकार प्रशासन व व्यापारिक संगठन के बीच बाजार खोलने को लेकर सुलाह हो ही गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कंटोनमेंट जोन के बाहर गुरुवार से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएगी। इस बीच मास्क व शारीरिक दूरी का पालन होगा। जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार तय किया गया है। इसके अलावा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों को आरोग्य सेतु आयुष कवच ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
टिप्पणियाँ