मोदी का विरोध करते करते अब देश द्रोही बन गई कांग्रेस
दिल्ली में बैठ कर बड़ी बड़ी बाते करनेवाली कांग्रेस की सरकार में -जयपुर नेशनल हाईवे का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप विचलित हो सकते हैं। यह वीडियो दिल्ली आते वक्त एक शख्स ने शूट किया है, जिसमें हाईवे पर देखा कि एक शख्स कुत्ते का मांस खा रहा है। इसके बाद वह शख्स अपनी कार को रोकता है और उस शख्स को खाना खिलता है। यह मामला राजस्थान के शाहपुर का बताया जा रहा है। यह पूरा वाकया राजस्थान का है जहां पर कांग्रेस की सरकार है।
कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गाँधी जो कि पिछले कुछ दिनो से प्रवासी मजदूरों के लिए कभी राजस्थान से बसे मंगवाती है कभी उनका भाई सड़क पर मजदूरों के साथ सभा करता देखे जा सकते है। देश में इस समय काफी गंभीर हालत है लेकिन कांग्रेस पार्टी के ये नेता नेतागिरी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है और देश में इन्होने अजरकता फैलाई हुए है।
कांग्रेस के ये नेता मोदी का विरोध करते करते अब देश द्रोही तक बन गए है। कभी ये लोग दिल्ली में अफवाह फैलते है तो कभी मुंबई में अफवाह फैलाकर मजदूरों को मोहरा बनाते है और जितना इस देश में कोरोना फैलाने में मरकज़ का हाथ है उससे ज्यादा कोंग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा का है। आज जो भारत की स्थिति है, करों वायरस से आज लगभग 118000 केस है और इसके पीछे भी कांग्रेस पार्टी का मुख्य किरदार है और चाहती है की देश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना फैले और लाखो लोगो इससे मर जाये ताकि राहुल गान्ही और प्रियंका गाँधी इस वोटरों को बता सके कि मोदी और बीजेपी सरकार गरीबो को कोरोना से बचने में फ़ैल हो गयी।
जबकि सच्चाई ये है कि मोदी सरकार ने कोरोना को बहुत ही अच्छी तरह से संभाला हुआ था तथा सभी गरीबो को सही तरीके से उनके अकाउंट में पैसा जा रहा था, इसके अलावा दिल्ली सहित सभी राज्यों में उनके खाने व रहने का पूरा इंतजाम किया हुआ है फिर भी कांग्रेस के लचर नेता उलटे सीधे आरोप लगाने का काम कर रहे है। एक व्यक्ति ने इस वीडियो को अपने फोन के कैमरे में इसे शूट किया है, जो कि राजस्थान से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। वीडियो शूट करने के दौरान वह यह बता रहे हैं कि यह आदमी सड़क पर कुत्ते का मांस खा रहा है।
टिप्पणियाँ