कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार

गौतम बुध नगर. ग्रेटर नोएडा स्थित मोबाइल निर्माण कंपनी के दो लोगों सहित नौ में लोगों में कोरोना की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। निजी और सरकारी लैब से आई 232 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर में कुल मरीजों की संख्या 302 हो गई है।


जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार 173 रिपोर्ट गुरुग्राम की निजी लैब से मिली। 45 जिम्स व 21 एनआइबी और दो अन्य जांच केंद्रों से आई। पॉजिटिव मरीजों में दो ओप्पो कंपनी के कर्मचारी हैं। इनमें एक मरीज कासना ग्रेटर नोएडा व दूसरा नोएडा एक्सटेंशन स्थित सोसाइटी का है। इनकी उम्र 20 व 40 वर्ष है। इनके अलावा सेक्टर-81 के 36 वर्षीय व्यक्ति में बीमारी की पुष्टि की गई है। 25 व 29 वर्षीय दो युवक नंगला फेज-2, 67 वर्षीय व्यक्ति झुंडपुरा सेक्टर-11, 28 वर्षीय युवक हबीबपुर सुत्याना, 52 वर्षीय व्यक्ति किला कॉलोनी जेवर और छौलस दादरी में एक 60 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता