कोरोना: देश में 1 लाख 32 हजार 671 केस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 32 हजार 671 हो गई है। पिछले रविवार, यानी 16 मई को संक्रमितों की संख्या 90 हजार 649 थी। इस दिन तक 34 हजार 257 मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि 2872 की मौत हुई थी। आज सुबह तक देश में 1 लाख 31 हजार 422 संक्रमित थे। 54 हजार 385 मरीज ठीक हो चुके थे और 3867 की मौत हो चुकी थी। यानी बीते 7 दिन में 40 हजार 773 मरीज बढ़े, 20 हजार 128 ठीक हुए और 995 मरीजों की मौत हुई।
टिप्पणियाँ