झांसी: अपनों को छोड़कर प्रवासी मजदूरों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मी
झांसी में यूपी-एमपी सीमा से लगातार प्रवासी मजदूरों के जत्थे गुजर रहे हैं। 45 डिग्री तापमान बना हुआ है। यहां से गुजरने वाले कई प्रवासी हर दिन बीमार हो रहे हैं। यहां मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। रक्सा थाना क्षेत्र स्थित बॉर्डर पर सेवाएं दे रहीं नर्स अंजू यादव बताती हैं कि उनकी ड्यूटी यहां एक हफ्ते से चल रही है। वे रोज यहां सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर रहीं हैं।
टिप्पणियाँ